पटना: बिहार में प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी की ओर से अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जेडीयू की कुमकुम राय को प्रमुख स्थान दिए जाने पर पार्टी की किरकिरी हो रही है. बीजेपी मंत्री ने भी तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी की कार्य संस्कृति का इसी से पता चलता है. बीजेपी मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि आरजेडी में नेताओं का अकाल है और पार्टी के दिवालियापन का यह सूचक है. ऐसे तो उनको कार्यकारिणी की सूची जारी करने की भी जरूरत नहीं है. पुरानी सूची को ही जारी कर देना चाहिए था.
कुमकुम राय को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल करने पर बोली BJP- RJD में है नेताओं का अकाल - राष्ट्रीय कार्यकारिणी
बीजेपी कोटे के मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि आरजेडी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची जारी करने की भी जरूरत नहीं है. क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछले 22 सालों से एक ही आदमी है और जेल में रहते हुए उन्हें ही बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि पुरानी सूची को फिर से जारी कर दिया जाता.
'आरजेडी में कोई भी जाना नहीं चाह रहा है'
आरजेडी ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जेडीयू नेता कुमकुम राय को राष्ट्रीय सचिव बनाया है और इसी को लेकर विवाद शुरू है. कुमकुम राय ने भी कह दिया है कि हम जेडीयू में ही हैं. ऐसे में आरजेडी पर लगातार सत्ता पक्ष के लोग निशाना साध रहे हैं. वहीं, बीजेपी मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि आरजेडी के प्रति विकर्षण लोगों में इस तरह से है कि अब कोई उसमें जाना नहीं चाह रहा है. पार्टी की कार्य संस्कृति का भी इससे पता चलता है.
'दल बदल कर कोई पार्टी सत्ता तक नहीं पहुंच सकती है'
मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि आरजेडी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची जारी करने की भी जरूरत नहीं है. क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछले 22 सालों से एक ही आदमी है और जेल में रहते हुए उन्हें ही बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि पुरानी सूची को फिर से जारी कर दिया जाता. विजय सिन्हा ने कहा कि दल बदल कर कोई पार्टी सत्ता तक नहीं पहुंच सकती है.