बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव को लेकर BJP ने उठाए सवाल तो RJD ने दिया तगड़ा जवाब - Lalu Prasad Yadav

मंत्री रामनारायण मंडल ने लालू यादव के साथ झारखंड सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल से हटकर लोग लालू यादव से रिम्स में हर दिन मुलाकात कर रहे है. वहीं, आरजेडी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा खुद गलती करती है और दूसरों पर उंगली उठाती है.

Lalu Yadav
Lalu Yadav

By

Published : Dec 27, 2019, 5:12 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 5:29 PM IST

पटना:झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जीत मिली है. अब वहां पर महागठबंधन की सरकार बनने वाली है. लेकिन सरकार बनने से पहले लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. बीजेपी ने लालू यादव से लोगों को मिलने को लेकर सवाल खड़ा किया है. बीजेपी नेता और मंत्री रामनारायण मंडल ने लालू यादव के साथ झारखंड सरकार पर भी बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल को तोड़कर लालू यादव से लोग मुलाकात कर रहे है. वहीं, आरजेडी नेता ने बीजेपी के इस आरोप पर पलटवार किया है.

'नियम का पालन नहीं कर रही पुलिस'
बीजेपी नेता रामनारायण मंडल ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो जेल में बंद है और कोर्ट ने उन्हें सजा दिया है. लेकिन अब जेल मैनुअल से हटकर लोग लालू यादव से रिम्स में हर दिन मुलाकात कर रहे है. राम नारायण मंडल ने कहा की सरकार तो सरकार होती है और सबको नियम से चलना होता है, चाहे हमारी सरकार हो या किसी और की सरकार, लेकिन पुलिस पदाधिकारी अब नियम का पालन नहीं कर रही है.

बीजेपी नेता और मंत्री रामनारायण मंडल ने लालू पर लगाया आरोप

आरजेडी का पलटवार
आरजेडी ने बीजेपी नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि झारखंड में अभी तो सरकार नहीं बदली है. महागठबंधन की सरकार की शपथ नहीं हुई है. फिलहाल वहां कार्यवाहक सरकार तो अभी बीजेपी की ही है, तो नियम कहां टूट रहा है. आरजेडी नेता
वृषण पटेल ने कहा कि बीजेपी खुद गलती करती है और दूसरों पर उंगली उठाती है.

Last Updated : Dec 27, 2019, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details