पटना:बिहार के मौजूदा राज्यपाल फागू चौहान का आज विदाई समारोह है. इससे पहले बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद ने राजभवन जाकर फागू चौहान से मुलकात की और शुभकामनाएं दी. मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा बिहार में उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा. शिक्षा के गुणवत्ता में भी सुधार हुआ. काफी दिनों तक रहे, अब नई जिम्मेदारी के लिए नए राज्य में जा रहे हैं. शिक्षा को लेकर जब भी मेरी मुलाकात हुई तो इन्होंने संज्ञान लिया.
ये भी पढ़ें- Bihar News : मगध विवि के कुलपति बने प्रो शशि प्रताप, प्रो. ब्रज राज कुमार सिन्हा प्रति कुलपति, राज्यपाल ने मिले नीतीश
फागू चौहान से मिले विजय सिन्हा: नीतीश कुमार के पीएम बनने के सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा बेहतर प्रधानमंत्री बनने के लिए त्याग की जरूरत है. बेहतर प्रधानमंत्री बनने के लिए बड़े हृदय की जरूरत है और बेहतर प्रधानमंत्री बनने के लिए ईमानदार और चरित्रवान होना आवश्यक है. अब आप तुलनात्मक विश्लेषण कर लीजिए की क्या छोटे हृदय से बड़ा सपना पूरा होता है. विजय सिन्हा ने कहा लाचार और बेबस मुख्यमंत्री, सिद्धांत विहीन राजनीति करने वाले कैसे प्रधानमंत्री बनेंगे.