बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: बालू माफियाओं के कहर से अधिकारी और जनता दोनों परेशान - विजय कुमार सिन्हा - नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

पटना के बिहटा में खनन पदाधिकारी पर बालू माफियाओं द्वारा हमला किए जाने के मामले पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महगठबंधन सरकार में माफियाओं के मन से भय समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि आठ महीने के भीतर अधिकारियों पर हमले की ये तीसरी घटना है.

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

By

Published : Apr 18, 2023, 10:34 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे बिहटा के परेवपुर में सोमवार को डीटीओ और खनन पदाधिकारी और अन्य खनन कर्मचारियों पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया था. इस दौरान माफियाओं ने एक महिला अधिकारी की भी पिटाई कर दी. इस घटना के बाद से विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमला कर रही है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha) ने कहा है किमहागठबंधन सरकार बनने के 8 महीने के भीतर बालू माफियाओं द्वारा पुलिस कर्मियों पर हमला की यह तीसरी घटना है.

ये भी पढ़ें- Sand Mafia Attack: कानून के राज में गुंडागर्दी नहीं चलेगी, लेसी सिंह बोलीं-'दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई'

आठ महीने के भीतर तीसरी घटना: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्व में 29 सितम्बर 2022 को बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद में मनेर दियारा के बालू घाटों के वर्चस्व की लड़ाई में 5 लोगों की हत्या की गयी थी. उसी जगह जब पुलिस टीम माफियाओं के घर पर रेड करने पहुंची तो 30 सितम्बर 2022 को बालू माफिया के पुत्रों द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया. उस पुलिस टीम का नेतृत्व पटना जिला के एएसपी वेस्ट कर रहे थे.

"कल की घटना में अफसरों पर हमला और महिला अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जाना यह दर्शाता है कि बालू माफियाओं के मन से सरकार का खौफ खत्म हो गया है. अब वे सोचते हैं कि हमारे बदौलत ही सरकार चल रही है, तो हमारा कौन क्या बिगाड़ लेंगे. इस दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति के लिये सीधे मुख्यमंत्री जिम्मेवार हैं. प्रशासन एवं सरकार ने सितम्बर 2022 में उसी इलाके में गैंगवार, हत्या और पुलिस पर आक्रमण से कोई सबक नहीं लिया."- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

माफियाओं के मन से भय समाप्त: विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में आज दारू माफिया भी पुलिस पर हमला कर रहा है. कई जिलों से रोज समाचार आ रही है. जमीन माफिया भी लोगों को गोली मार रही है. शासन-प्रशासन की मिली भगत से भय मुक्त होकर गुंडाराज स्थापित कर रहा है. माफियाओं के मन से भय समाप्त हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details