बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP का तेजस्वी पर आरोप- अपराधियों के बलबूते राजनीति करने वाली पार्टी कर रही है ड्रामा - Gopalganj muder case

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया है. आरजेडी के नेता हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहे हैं.

Gopalganj march
Gopalganj march

By

Published : May 29, 2020, 8:49 PM IST

पटना: गोपालगंज हत्याकांड मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गोपालगंज तक मार्च निकालने का ऐलान किया. इसके बाद आरजेडी के विधायक राबड़ी आवास पहुंच गए. लेकिन, जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लागू होने के चलते गोपालगंज जाने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने वहां हंगामा किया. वहीं, बीजेपी ने इस पूरे प्रकरण को हाई वोल्टेज ड्रामा करार दिया है.

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव गुंडागर्दी पर उतर कर कोरोना संक्रमण बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि अपराधियों के बलबूते राजनीति करने वाली पार्टी आरजेडी अपराधियों के मनोबल बढ़ाने और बचाने के लिए ड्रामा कर रही है.

देखें रिपोर्ट

अलग-थलग पड़ गए तेजस्वी- बीजेपी
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि आरजेडी को जीतन राम मांझी उपेंद्र कुशवाहा और कांग्रेस पार्टी का भी समर्थन नहीं मिल रहा है. तेजस्वी अलग-थलग पड़ गए हैं. बता दें कि ट्रिपल मर्डर केस में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सर्वदलीय बैठक और विशेष सत्र बुलाने की मांग रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details