पटना: गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस ने बिहार के सियासी पारे को सातवें आसमान पर ला दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्रामक रुख में नजर आ रहे हैं और सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. गुरूवार को इसी मामले को लेकर राबड़ी आवास पर जमकर हंगामा भी हुआ. लेकिन अपने किये गए आह्वान के बावजूद तेजस्वी गोपालगंज नहीं जा सके.
इन सबके बीच आरोपी जदयू विधायक पप्पू पांडेय की लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के साथ तेजस्वी यादव को टारगेट किया जा रहा है.
पप्पू पांडेय से नजदीकियां जगजाहिर
कुचायकोट से जदयू विधायक पप्पू पांडेय पर ट्रिपल मर्डर केस के आरोप लगे हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने गोपालगंज कूच करने की बात कही थी. लेकिन वह गोपालगंज नहीं जा सके. मामले पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है.
नवल किशोर यादव, बीजेपी नेता बीजेपी ने साधा निशाना
भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि जितना भी बिहार का छठा हुआ अपराधी है, वो राष्ट्रीय जनता दल का ही होता है. और उसी के नेटवर्क में चलते हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव के साथ पप्पू पांडेय की तस्वीर है. बीजेपी नेता ने कहा कि चुनाव आ गया है. इसको लेकर राजद लोगों को भयग्रस्त कर रही है. ये लोग रात में गाली लिखवाते हैं, सुबह उठते ही पेंट करवाने लगते हैं.
नवल किशोर ने कहा कि जिस पप्पू पांडे को लेकर राजद नेता सियासत कर रहे हैं. वह लालू यादव और तेजस्वी यादव के करीबियों में रहे हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद नेताओं ने पप्पू पांडेय के लिए प्रचार भी किया था. उन दिनों पप्पू पांडेय संत थे और आज इनकी नजर में अपराधी हो गए. ये सभी लोग नाटक कर रहे हैं. यही इनकी राजनीति रही है.