बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश के बचाव में उतरे BJP नेता, कहा- इंसेफेलाइटिस में CM कुछ नहीं कर सकते

नीतीश कुमार के 13 साल के शासनकाल के बारे में पूछने पर बीजेपी नेता गुस्सा गए. उन्होंने कहा कि मधुमेह पर भी कई सालों से रिसर्च चल रहा है. लेकिन, नियंत्रण हो गया क्या?

नवल किशोर यादव

By

Published : Jun 17, 2019, 7:36 PM IST

पटना: इंसेफेलाइटिस से मुजफ्फरपुर और कई जिलों में बच्चों की लगातार मौत हो रही है. आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री के दिल्ली में रहने से विपक्ष ने घेरने की कोशिश की और मीडिया में कई तरह की अटकलें चलने लगी. इस पर बीजेपी नेता नवल किशोर यादव सीएम का बचाव करते नजर आए.

नवल किशोर का बयान

'मुख्यमंत्री ने विभाग को जिम्मेदारी दी है'
बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने इन कयासों पर मुख्यमंत्री का पक्ष लिया है. उन्होंने कहा कि मीडिया को गाली देना है तो दें. लेकिन, इसमें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री क्या कर सकते हैं? वह डॉक्टर नहीं हैं. बीमारी को लेकर शोध की जा रही है. नीतीश कुमार के 13 साल के शासनकाल के बारे में पूछने पर बीजेपी नेता गुस्सा गए. उन्होंने कहा कि मधुमेह पर भी कई सालों से रिसर्च चल रहा है. लेकिन, नियंत्रण हो गया क्या? मुख्यमंत्री ने अपने विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है. वह संज्ञान ले रहे हैं. लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.

बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में भाग लेने 3 दिन पहले गए थे. नीति आयोग की बैठक के बाद वह अपनी पार्टी की बैठक करने में लगे रहे. एक तरफ जहां बिहार में चमकी बुखार से लगातार बच्चों की मौत हो रही है. वहीं, दूसरी ओर कई जिलों में लू के कारण लोगों की जान जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details