बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Caste Census: 'नीतीश कुमार विधानसभा सत्र बुलाकर माफी मांगे', जातीय जनगणना के रोक पर संजय जयसवाल - Etv Bharat Bihar News

बिहार में जातीय जनगणना पर रोक लगने पर भाजपा नेता संजय जयसवाल ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना. कहा कि नीतीश कुमार कभी भी जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं रहे. सिर्फ जातीय वैमनस्यता फैलाना चाह रहे थे. नीतीश कुमार विधानसभा सत्र बुलाकर विधायकों से माफी मांगने का काम करें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 5, 2023, 7:58 PM IST

संजय जयसवाल, भाजपा सांसद

पटनाः बिहार में जातीय जनगणना पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया है. इसके बाद विपक्ष के नेता बिहार सरकार की जमकर चुटकी ले रहे हैं. भाजपा सांसद संजय जयसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में जातीय जनगणना से वैमनस्यता फैलाना चाह रहे थे. हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया. संजय जयसवाल ने कहा है कि सरकार में हिम्मत है तो बिहार विधानसभा का सत्र बुलाए. विधायकों जनता से माफी मांगे. जातीय गणना को लेकर जो सवाल उठाया गया उस पर अधिनियम एक्ट बनाएं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी भी जातीय गणना कराने के पक्ष में नहीं रहे हैं. वे जातियां वैमनस्यता फैलाना चाह रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःCaste Census In Bihar: बोले ललन सिंह-'जातीय गणना पर गाजियाबाद के लोग दायर कर रहे याचिका'

जाति से लड़वा चाहती है सरकारः कोर्ट द्वारा जातीय गणना करवाए जाने पर रोक लगाने के बाद संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार जातीय गणना करवाना ही नहीं चाहते थे. अगर वे चाहते तो तकनीक से काम करते. उनका सिर्फ मकसद था कि एक जाति को दूसरी जाति से लड़वा के राजनीतिक फायदा लें. डॉ. जायसवाल ने कहा कि मुझे स्मरण नहीं है कि आज तक नीतीश कुमार की सरकार ने कोई केस जीता होगा.


ललन सिंह के बयान पर पलटवारः जातीय जनगणना पर रोक लगने पर ललन सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि 'पर्दे के पीछे भाजपा है. जिसपर संजय जयसवार ने पलटवार किया. कहा कि हिम्मत है तो नीतीश कुमार परदे के आगे आए विधानसभा का सत्र बुलाए और जनता से माफी मांगे, विधायकों से माफी मांगे और अधिनियम एक्ट पास कराएं. आज हाईकोर्ट में पेटिशन दायर की गई है कि सुनवाई जल्दी करें. नीतीश कुमार सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं जा रहे.

"सरकार को बिहार विधानसभा का सत्र बुलाकर विधायकों और जनता से माफी मांगे. जातीय गणना को लेकर जो सवाल उठाया गया उस पर अधिनियम एक्ट बनाएं. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने जो सवाल उठाया है वह संवैधानिक सवाल है. भारतीय जनता पार्टी जातीय गणना का विरोध नहीं करती है, लेकिन नीतीश कुमार कभी जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं रहे. सिर्फ जातियां वैमनस्यता फैलाना चाह रहे हैं."-संजय जयसवाल, भाजपा सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details