पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी नेता सम्राट चौधरी(BJP Leader Samrat Chaudhary ) ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश की भाषा गुंडो की भाषा हो गई है. पहले जो तेजस्वी यादव 'ठंडा कर देंगे' की भाषा बोलते थे वहीं बोली अब नीतीश (Chief Minister Nitish Kumar ) बोल रहे हैं. आरजेडी का चरित्र उन्हेंने खुद ले लिया है. बिहार विधान परिषद के नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने ये बातें कुर्थोला में कंबल वितरण के दौरान कहीं.
ये भी पढें- गया में कोरोना विस्फोट: 11 विदेशी कोरोना संक्रमित, सभी को मास्क पहनना अनिवार्य
''नीतीश कुमार अब गुंडों के सहारे सरकार चला रहे हैं. अपराधीकरण हो गया है. नीतीश कुमार की बोली भी गुंडों वाली हो गई है. वो जो बोली बोल रहे हैं वो भी तेजस्वी जैसी हो गई है. पहले तेजस्वी ने बोला 'ठंडा कर देंगे' अब नीतीश कह रहे हैं. यह स्पष्ट है कि राजद का पूरा चरित्र अब नीतीश कुमार ने ले लिया है''-सम्राट चौधरी, विधान परिषद में नेता विपक्ष
दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजू सिंह ने आज कुर्थोल में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार को आड़े हाथ लिया. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण पर लगने वाली वैक्सीन का भी जिक्र छेड़ा. उन्होंने कहा कि आज हम लोग बिना मास्क के बैठे हैं तो ये मोदी की ही देन है. उन्होंने सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाने का काम किया. अगर सही में देखा जाए तो पीएम भगवान के दूत माने जाते हैं.
इस मौके पर बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन, तारापुर के प्रमुख अध्यक्ष अश्वनी कुमार उर्फ पिंकू मेहता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. सभी नेताओं ने नीतीश सरकार को आड़े हाथ लिया. सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार को गुंडों की सरकार कहके कड़ी आलोचना की. और पीएम मोदी को उन्होंने देवदूत कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनहित की काम करने वाली पार्टी है.