बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले रामनारायण मंडल- pk और पवन वर्मा को बाहर निकालना नीतीश कुमार का सही फैसला - patna news

बिहार सरकार के मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी से निकाल कर सीएम नीतीश कुमार ने सही फैसला लिया है. दोनों नेताओं की वजह से एनडीए गठबंधन में गांठ पड़ रही थी.

रामनारायण मंडल
रामनारायण मंडल

By

Published : Jan 31, 2020, 3:07 PM IST

पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और पवन वर्मा के जेडीयू से बाहर जाने के बाद सियासत तेज हो गई है. अब एनडीए के लोग भी इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. बीजेपी नेता और बिहार सरकार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का ये फैसला एकदम सही है.

रामनारायण मंडल ने कहा कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा एनडीए गठबंधन के लिए परेशानी का सबब थे. उन्होंने कहा कि दोनों के जाने के बाद अब एनडीए गठबंधन में कोई दरार नहीं है. बीजेपी नेता ने सीएम नीतीश के इस फैसले का स्वागत भी किया है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मिशन 2020 के लिए पीके घातक!
बिहार सरकार के मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी से निकालकर सीएम नीतीश कुमार ने सही फैसला लिया है. दोनों नेताओं की वजह से एनडीए गठबंधन में गांठ पड़ रही थी. उन्होंने ये भी कहा कि मिशन 2020 के पहले सीएम नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया उससे एनडीए मजबूत होगा. बता दें कि सीएए और एनआरसी के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर में जंग छिड़ा हुआ था. पीके लगातार पार्टी विरोधी बयानबाजी कर रहे थे. जिसको लेकर जेडीयू ने दोनों नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details