बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अभिनेता सुशांत सिंह सुसाइड मिस्ट्री की CBI से हो जांच : रामेश्वर चौरसिया - sushant singh suicide mystery

बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने सुशांत सिंह की आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत एक उभरता हुआ सितरा थे. वे आत्महत्या नहीं कर सकते.

रामेश्वर चौरसिया
रामेश्वर चौरसिया

By

Published : Jun 25, 2020, 5:24 PM IST

पटना: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह की मौत को लेकर बिहार में बवाल जारी है. फिल्मी जगत के लोगों के बाद अब राजनीतिक दल के लोग भी इस केस को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा है कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं की है, उनकी हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए.

बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत एक उभरता हुआ सितरा थे. फिल्म इंडस्ट्री में उनके जैसा युवा कलाकरा जो इतना सफल हो कोई नहीं है. उन्हें अपनी जिंदगी में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी, तो वे आत्महत्या क्यों करेंगे. इसलिए उनकी हत्या हुई है. यही कारण है कि हम मांग करते हैं कि इस मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए.

बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया से खास बातचीत

बाहर के लोगों को नहीं मिलता है मौका
बीजेपी नेता ने कहा कि आज कल फिल्म इंडस्ट्री को नए सितारे सामने नहीं आ रहे हैं, क्योंकि कुछ लोग हैं, जो अपना दबदबा बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले की जांच नहीं हुई तो ये ना ही देश और ना ही फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा होगा. ऐसी स्थिति में बाहर से आए एक भी कलाकार को मौका नहीं मिलेगा. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हीं लोगों का दबदबा बना रहेगा, जिनका कब्जा पहले से चलता आ रहा है.

सुशांत ने किया था सुसाइड
गौरतलब है कि सुशांत को 14 जून के दिन उनके बांद्रा वाले घर में लटका हुआ पाया गया था. अभिनेता की आत्महत्या ने बॉलीवुड में हड़कंप मचा दिया और एक बार फिर से इंडस्ट्री में मौजूद 'नेपोटिज्म' और 'स्टार पावर' आदि पर बहस जोर-शोर से शुरू हो गई. अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया गया था

ABOUT THE AUTHOR

...view details