पटना: स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले राजधानी के जेपी गोलंबर से कारगिल चौक तक सद्भावना तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यह तिरंगा यात्रा लोजपा कार्यकर्ताओं की ओर से निकाली गयी थी. इस तिरंगा यात्रा में भाजपा के सांसद सीपी ठाकुर के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भी भाग लिया. यहां दोनों ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस पार्टी के लोग विक्षिप्त हो गए हैं- रामकृपाल
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कारगिल चौक के पास तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि इस स्वतंत्रता के लिए हमारे बहुत से वीर जवानों ने कुर्बानी दी है. लेकिन असली मायने में हमलोग इस बार आजादी जोर-शोर से मनायेंगे. लेकिन जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A के हटने के कारण कांग्रेस पार्टी के लोग विक्षिप्त हो गए हैं. वह अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं. उन्हें नहीं पता की अभी तक जम्मू कश्मीर में 44 हजार लोगों ने शहादत दी है. इसी कानून के कारण कश्मीर का विकास आज तक अवरुद्ध था.
सद्भावना तिरंगा यात्रा में शामिल बीजेपी सांसद 'कांग्रेस वोट बैंक के लिए करती है राजनीति'
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के इतने सालों के बाद भी कांग्रेस दो विधान, दो निशान और दो प्रधान की बातें करती है. कांग्रेस पार्टी के लोग वोट बैंक के लिए तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे है. इन लोगों ने देश का सर्वनाश कर दिया है.