पटना: बिहार विधानसभा के पहले चरण का चुनाव प्रचार सोमवार को समाप्त होने वाला है. इसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी जीत के दावे करने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.
एनडीए की बनेगी सरकार
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने कहा कि मैं शुरू से ही चुनाव प्रचार में जा रहा हूं. चुनाव प्रचार में जिस तरह के हालात दिख रहे हैं, इससे यह तय हो गया है कि बिहार में दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.
रैली में लोगों की भीड़
राधा मोहन सिंह ने कहा कि जो प्रचार रैली में लोगों की भीड़ आ रही है और जिस तरह से लोग उत्साहित दिख रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि केंद्र और राज्य सरकार ने गरीब कल्याण की योजनाएं राज्य में चलाई है, निश्चित तौर पर उसका लाभ गांव और आम लोगों तक पहुंचा है.
मुख्यमंत्री के कार्य की सराहना
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि यही कारण है कि लगातार प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के किए गए कार्य की लोग सराहना भी करते नजर आ रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता इस बार फिर से एनडीए की ही सरकार बिहार में चुनेगी. बिहार की जनता विकास करने वाले सरकार के साथ है.