बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर पर बोले प्रेम कुमार- बिहार में कानून का राज, अपराधी जल्द होंगे गिरफ्तार - गोपालगंज ट्रिपल मर्डर पर तेजस्वी यादव का बयान

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर मामले में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार ना ही किसी को फंसाते हैं ना बचाते हैं. जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

bjp leader prem kumar
bjp leader prem kumar

By

Published : May 27, 2020, 8:01 PM IST

Updated : May 29, 2020, 10:38 PM IST

पटना: गोपालगंज ट्रिपल मर्डर मामले में बिहार सरकार के कृषि मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने सरकार का बचाव करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सिद्धांत है कि ना किसी को बचाते हैं, ना ही किसी को फंसाते हैं. पुलिस अपना काम कर रही है. जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

'बिहार में कानून का राज'
प्रेम कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को घबराने की जरूरत नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसे मामले आ चुके हैं. पुलिस जांच के बाद ही कोई एक्शन लेती है. विधायक पर जो भी आरोप लगा है, पुलिस उसकी जांच कर रही है. नीतीश कुमार के राज्य में कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है.

बिहार में कानून का राज है. किसी भी व्यक्ति को अधिकार नहीं है कि कानून को हाथ में ले सके. बिहार सरकार ट्रिपल मर्डर मामले में निष्पक्ष जांच करवाएगी. जो लोग भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

सरकार नहीं कर रही कार्रवाई
बता दें गोपालगंज में राजद नेता के परिवार में ट्रिपल मर्डर के बाद तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज मामले में आखिर किस कारण से सरकार उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है. वह खुलेआम आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और विपक्ष को धमकी देते हैं. अगर गुरुवार को शाम तक गिरफ्तारी नहीं हुई, तो राजद के तमाम विधायक तेजस्वी यादव के साथ गोपालगंज कूच करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

दो लोगों की मौके पर मौत
गौरतलब है कि देश में कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन के बाद भी अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की शाम गोपालगंज में अपराधियों ने घर में घुसकर आरजेडी नेता समेत चार परिवार वालों को गोलियों से भून दिया. जिसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक ने इलाज के दौरान सोमवार को सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया.

वहीं घायल आरजेडी नेता अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मंगलवार को देर शाम आरजेडी नेता को देखने पीएमसीएच पहुंचे थे.

Last Updated : May 29, 2020, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details