मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार पटना:राजधानी पटना में 31 जुलाई सोमवार को दीघा के बीजेपी नेता व पूर्व मुखिया एवं तत्कालीन वार्ड पार्षद अनिता देवी के पति निलेश कुमार उर्फ निलेश मुखिया को अपराधियों ने बैक टू बैक 7 से 8 गोलियां मारी थीं. आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. उसके बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई है.
पढ़ें-BJP Leader Shot in Patna : पटना में दिनदहाड़े बीजेपी नेता को मारी गोली, घात लगाकर बैठे थे बदमाश.. हालत गंभीर
बीजेपी नेता निलेश मुखिया की मौत:निलेश कुमार की मौत की खबर आते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिवार वालों का आरोप है कि बालू के कार्यभार के कारण इन पर गोली चलाई गई थी. गोली चलवाने वाले पप्पू राय, धप्पू राय और गोरख राय हैं जिनके नाम से थाने में नामजद आवेदन भी दिया गया है. जिसके बाद बाद पप्पू राय की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें पप्पू राय साफ तौर से कह रहे हैं कि घर में आपसी विवाद होते रहता है. इस गोलीकांड में हमलोगों का कोई हाथ नहीं है.
दिल्ली में चल रहा था इलाज: वीडियो में पप्पू राय ने आगे कहा है कि उनसे (निलेश कुमार) हम लोगों का परिवारिक संबंध है. साथ ही वीडियो के जरिए पप्पू राय ने दीघा थाना अध्यक्ष और पाटलिपुत्र थाना अध्यक्ष और पुलिस अधिकारियों से निवेदन किया है कि मुझे जहां भी बुलाया जाएगा मैं तैयार हूं लेकिन इसकी जांच निष्पक्ष रुप से की जाए. क्योंकि इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है और वह मेरे परिवार के सदस्य है.
दो शूटर गिरफ्तार: मामले में पटना पुलिस के द्वारा दो शूटर को गिरफ्तार किया गया. वहीं पटना एसएसपी ने साफ तौर से बताया कि इसमें नामजद तीनों लोगों का हाथ भी सामने आया है. हालांकि अभी तक पुलिस ने दो शूटर के साथ घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और दो पिस्टल को बरामद किया है. वहीं दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापा: बता दें कि निलेश कुमार अपने घर से कार्यालय जा रहे थे, इसी दौरान पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ के आगे जैसे ही वह कार्यालय की तरफ घूमने के लिए गाड़ी धीरे करते हैं, इस दौरान अपराधियों के द्वारा उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गई थीं. हालांकि इसमें 7 से 8 लोगों की भूमिका पाई गई है, जिसमें निलेश के पड़ोसी पप्पू राय, धप्पू राय और गोरख राय के साथ एक और सफेद पोश व्यक्ति के नाम सामने आया है. पुलिस के द्वारा अभी उनके नाम का उजागर नहीं किया गया है.
गिरफ्तार दोनों शूटर पटना सिटी के निवासी: इस घटना को अंजाम देने के लिए पांच शूटर को हायर किया गया था. जिन लोगों दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है उनके बारे में बताया जाता है कि वे पटना सिटी के रहने वाले हैं. एक का नाम मोहम्मद राजा जो पटना सिटी के नून का चौराहा के रहने वाले है और दूसरा है सैयद शाहनवाज हुसैन जिन्होंने लाइनर का काम किया था.
ADG ने कही ये बात: हालांकि इस मामले को लगभग 22 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक बचे हुए अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. वही निलेश कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे. हालांकि पुलिस पदाधिकारी का दावा है कि जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले को लेकर जब मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि पुलिस का काम है अपराध को रोकना तथा अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना.
"42 वर्षीय निलेश कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी. पुलिस अनुसंधान कर रही है. कांड दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम बनया और दो पकड़ा है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी की जा रही है."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय बिहार