पटना: राफेल मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी 'चौकीदार चोर है' मामले पर सुप्रीम कोर्ट में स्पष्टीकरण दाखिल कर खेद जताया है. इसके बाद से बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है.
'चौकीदार चोर है' बयान पर राहुल गांधी ने SC में जताया खेद, BJP बोली- देश और PM से मांगें माफी - congress
राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' वाले अपने बयान पर सुप्रीम कोर्ट में खेद जताया है. इसके बाद से बीजेपी ने कांग्रेस पर चौतरफा हमला बोला है.
'राहुल गांधी ने किया सबका अपमान'
भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा किकि राहुल गांधी को देश की जनता, प्रधानमंत्री और सेना से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष ने सबका अपमान करने का काम किया है. निखिल आनंद ने कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली और नितिन गडकरी से माफी मांगी थी उसी तरह राहुल गांधी को भी माफी मांगनी चाहिए.
'राफेल मामले को पर राहुल ने प्रोपोगेंडा फैलाया'
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर प्रोपोगेंडा फैलाने का काम किया है. अब उन्हें सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी माफी मांगनी चाहिए. इतना ही नहीं, पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी ने राफेल मामले पर पाकिस्तान परस्ती दिखाई और पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह बयान देते रहे. इन सभी बातों के लिए राहुल गांधी को मांगनी चाहिए.
राहुल गांधी ने SC में जताया खेद
बता दें कि राहुल गांधी ने माना है कि उच्चतम न्यायालय ने नहीं कहा था कि चौकीदार चोर है. साथ ही अपने बयान पर सफाई देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान उत्तेजना में उनके मुंह से यह बयान निकल गया. इसके लिए वो खेद प्रकट करते हैं.