पटना:आरजेडी नेतातेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. जिले के मसौढ़ी में एक सभा के दौरान तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किया है. जिस पर बवाल मचा हुआ है. तेज प्रताप के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
तेज प्रताप के बिगड़े बोल- नीतीश और सुशील मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, BJP ने किया पलटवार - BJP leader Nikhil Anand on tejpratap yadav
आरजेडी की सभा के दौरान तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बारे में कहा कि दोनों का नया नामांकरण हमने किया है. दोनों कुमारी है और जेडीयू ने बीजेपी का दामन थामा है. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि उन्हें मांफी मांगनी चाहिए.
बता दें कि मसौढ़ी में एनआरसी और सीएए के विरोध में आयोजित एक सभा के दौरान तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने नीतीश कुमार का नया नामकरण नीतीश कुमारी कर दिया है. वहीं, उन्होंने सुशील कुमार मोदी को लेकर भी टिप्पणी की और कहा कि नीतीश और सुशील मोदी ने आपस में शादी रचा ली है. नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. साथ ही तेज प्रताप एनडीए को चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी और जदयू के नेताओं में अगर हिम्मत है, तो सामने आकर हमसे लड़ाई लड़ें. घर में चूड़ी पहन कर ना बैठें.
तेज प्रताप मांगे मांफी
तेज प्रताप यादव के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा पलटवार किया है. बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा कि तेज प्रताप यादव को अपने बयान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से मांफी मांगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह का बयान आरजेडी की सभा में तेज प्रताप यादव ने दिया है. उससे उसकी पार्टी की संस्कृति का पता चलता है.