पटना:बिहार में एक तरफ एईएस से लगातार बच्चों की मौत हो रही है. तो वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी के कारण लू के चपेट में आने से लोगों की जानें जा रही है. लोगों का इलाज बेहतर ढ़ंग से हो इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है. इस मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मुजफ्फरपुर का दौरा कर रहे हैं.
'बीमार होने पर तुरंत नजदीक के अस्पताल में हों भर्ती'- नंदकिशोर यादव - मौत
बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री नंदकिशोर यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि लोगों की चिकित्सा बेहतर ढंग से मिले इसके लिए सरकार लगी हुई है. उन्होंने लोगों से बीमार पड़ने पर तुरंत नजदीक के चिकित्सालय में जाने की अपील की.
बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री नंदकिशोर यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि लोगों की चिकित्सा बेहतर ढंग से मिले इसके लिए सरकार लगी हुई है. उन्होंने लोगों से बीमार पड़ने पर तुरंत नजदीक के चिकित्सालय में जाने की अपील की. पटना से मेडिकल टीम भेजने को लेकर नंदकिशोर यादव ने कहा कि अभी इसकी जरूरत नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मुजफ्फरपुर का दौरा कर रहे हैं और उसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.
सरकार करेगी हरसंभव प्रयास
नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख अनुदान राशि देने की घोषणा की है. साथ ही कहा है कि सरकार की ओर से जो भी संभव होगा वो किया जाएगा. अभी सरकार लोगों को बेहतर चिकित्सा मिले इस पर पूरा ध्यान लगायी हुई है. हमें केंद्र से भी पूरा सहयोग मिल रहा है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री दिल्ली में है और वहीं से पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.