बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीट शेयरिंग को लेकर बन गई बात? सीएम नीतीश के साथ बैठक करेंगे BJP के दिग्गज

एनडीए में सीटों को लेकर आज बड़ा फैसला हो सकता है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार के साथ बीजेपी नेताओं की बैठक होने वाली है.

patna
NDA में आज हो सकता है बड़ा फैसला

By

Published : Oct 3, 2020, 3:22 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक एनडीए में सीटों के तालमेल की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन आज का दिन महत्वपूर्ण हो सकता है. एनडीए में सीटों के साथ लोजपा को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव फिर पटना लौट आए हैं.

नीतीश कुमार से साथ बैठक
शुक्रवार की शाम 2 दिनों तक पटना में रहने के बाद दिल्ली गए थे और दिल्ली पहुंचने के बाद शुक्रवार देर शाम तक बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बीच मंथन चला है. उसके बाद शनिवार को फिर से दोनों पटना लौट आए हैं और नीतीश कुमार से आज बैठक तय माना जा रहा है.

कई सीटों पर पेंच
एनडीए में जहां लोजपा से पेंच है. तो वहीं बीजेपी-जदयू के बीच भी कई सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. नीतीश कुमार के साथ बीजेपी नेताओं की बातचीत होने की पिछले 2 दिनों से कयास लग रहे थे. लेकिन बिहार चुनाव प्रभारी और बिहार प्रभारी 2 दिनों तक लगातार अपनी पार्टी की बैठक तो करते रहे. लेकिन नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं कर सके.

अमित शाह के साथ मंथन
शुक्रवार की शाम दिल्ली चले गए थे और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंथन के बाद फिर से आज पटना लौट आए हैं. बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के साथ नीतीश कुमार और जदयू के वरिष्ठ नेताओं के बीच आज बैठक तय है.

नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी
लोजपा की तरफ से लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी हो रही है. पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं. ऐसे में लोजपा का अब एनडीए में बने रहना संभव नहीं दिख रहा है. हालांकि अभी भी जदयू की तरफ से लोजपा के खिलाफ कड़े तेवर नहीं दिखाए जा रहे हैं. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि लोजपा की डिमांड पूरा करना संभव नहीं है.

बीजेपी और जदयू के बीच ऐसे तो 56 सीटों पर पेंच है. 49 सीट 2015 में अलग-अलग लड़ने के कारण परेशानी पैदा कर रहा है. लेकिन दोनों दल कई सीटों पर अदला-बदली के लिए तैयार हैं. उसके बावजूद एक दर्जन से अधिक सीटों पर दोनों तरफ से जिच कायम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details