बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बीजेपी नेता की चाकू गोदकर हत्या - BJP leader was stabbed with knives

राजधानी पटना के बाईपास थाना इलाके में बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर भाजपा नेता को चाकूओं से गोद दिया. जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

भाजपा नेता
भाजपा नेता

By

Published : Mar 6, 2021, 2:11 PM IST

पटना: राजधानी पटना के बाईपास थाना इलाके बीती रात अपराधियों ने बीजेपी नेता विनय कृष्ण से लूटपाट की कोशिश की. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू गोद दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उन्हें अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- दानापुर बस स्टैंड में होटल मालिक को शराबियों ने चाकू गोदकर किया घायल

घर लौटते समय बदमाशों ने चाकू गोदा
जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता गृहप्रवेश कार्यक्रम में शामिल होकर विनय कृष्ण बाइक से घर लौट रहे थे. वह बाईपास थाना क्षेत्र के एसएल मिश्रा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी अपराधियों ने उनसे लूटपाट की कोशिश की. जिसका बीजेपी नेता ने विरोध किया. विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू गोद दिया. जिससे वह लहलुहान हो गये. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- अपराधियों ने 5 लाख रुपये के गहने लूटे, विरोध करने पर व्यवसायी को मारा चाकू

वसूली में जुटी है पटना पुलिस
वहीं, इस घटना के बाद पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पटना पुलिस तो सिर्फ वसूली में जुटी हुई है. अपराधियों पर वह कैसे लगाम लगायेगी. घटना के संबंध में बाईपास थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details