पटनाःशिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग केअपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच खींचतानी शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग की कमान संभालने के बाद केके पाठक कई तरह का आदेश निकाल रहे हैं और उसके कारण ही विवाद बढ़ रहा है. शिक्षा मंत्री और अपर मुख्य सचिव के बीच विवाद पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि शिक्षा मंत्री ने जिस प्रकार से सचिव को पत्र भेजवाया है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ेंःIAS KK Pathak Viral Video: नौकरशाहों के रवैये पर नीतीश सरकार की फजीहत, BJP बोली- बेलगाम हो गए हैं अफसर
शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव ने भेजा पत्रः दरअसल में शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव कृष्णा नंद यादव ने 4 जुलाई को मंत्री के निर्देश पर पीत पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि निर्देशानुसार अवगत कराना है कि पिछले कई दिनों से शिक्षा मंत्री के द्वारा यह महसूस किया जा रहा है कि विभाग मीडिया में नकारात्मक खबरों से अधिक चर्चा में रहा है. विभाग से संबंधित कोई भी पत्र/संकल्प आदि विभागीय पदाधिकारियों/मंत्री कोषांग में पहुंचने से पूर्व ही सोशल मीडिया/युट्यूब चैनलों और विभिन्न वॉट्सऐप ग्रुप में पहुंच जाता है.
लाइव टेलीकास्ट करते देखे गए चैनल वालेः हद तो तब हो गई जब कार्यालय अवधि समाप्ति के पश्चात् कार्य कर रहे एक निदेशक के कक्ष से टीवी चैनल वाले लाइव टेलीकास्ट करते देखे गए. टी०वी० रिर्पोटर उनसे पूछताछ भी कर रहे थे और वे विश्रान्ति से जबाब दे रहे थे, यह भी संज्ञान में आया है कि कई रिर्पोटर/यू ट्यूबर को किसी अदृश्य व्यक्ति द्वारा विभागीय अधिकारी के दौरे/निरीक्षण की जानकारी पहले से ही प्राप्त हो जाती है और निरीक्षत स्थलों पर वे पहले से मौजूद रहते है.
विभाग की आन्तरिक खबरें भी जा रहीं बाहरः पत्र में भी कहा गया है कि वरीय अधिकारी द्वारा बंद कमरे में ली जा रही मीटिंग आदि से संबंधित खबर भी मीडिया में द्रुत गति से संचारित हो जाते है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि किसी खास व्यक्ति द्वारा निहित स्वार्थों की पूर्त्ति अथवा सरकार की छवि कुप्रभावित करने के उद्देश्य से विभागीय आन्तरिक खबरों को मीडिया में प्लांट किया जा रहा है.