बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP ने कहा- लालू आवास पर सीबीआई का छापा उनके कर्मों का नतीजा - patna latest news

लालू यादव की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. आईआरसीटीसी घोटाला मामले में तो सीबीआई का शिकंजा कस ही चुका है, लेकिन अब लालू की मुश्किल भर्ती घोटाले में भी बढ़ने वाली है. सीबीआई ने आज लालू यादव के 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने (BJP spokesperson Arvind Singh) इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह
भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह

By

Published : May 20, 2022, 9:27 AM IST

Updated : May 20, 2022, 9:35 AM IST

पटनाःआरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. अब आरआरबी में हुई गड़बड़ी के मामले को लेकर सीबीआई ने लालू यादवके 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. सीबीआई की इस कार्रवाई पर भाजपा ने लालू परिवार को एक बार फिर कटघरे में खड़ा किया है. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह (Arvind Singh On CBI Raid At Lalu Yadav Residence) ने कहा है कि सीबीआई की छापेमारी लालू प्रसाद यादव के कर्मों का नतीजा है. सीबीआई निष्पक्ष रूप से काम करती है.

ये भी पढ़ेःBig Breaking : राबड़ी आवास सहित लालू यादव के 17 ठिकानों पर CBI का छापा

'लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में जो भी घोटाले हुए हैं, वह उजागर हो रहे हैं. किसी भी राजनीतिक दल से इसका कोई लेना देना नहीं है. सीबीआई निष्पक्ष तरीके से काम करती है. जो लालू यादव ने कर्म किए हैं, ये उसी का नतीजा है. कानून अपना काम कर रहा है'- अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता

2004 से 2009 तक लालू यादव थे रेल मंत्रीःबता दें कि लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. इस वक्त देश में लालू यादव के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक आरआरबी घोटाला मामले में सीबीआई का छापा पड़ा है. ये आरआरबी में हुई गड़बड़ी का मामला बताया जा रहा है. 2004 से 2009 तक लालू यादव रेल मंत्री थे. उनके कार्यकाल में गड़बड़ी को लेकर यह छापेमारी हो रही है.

17 ठिकानों पर छापेमारी : दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनकी बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया है. लालू यादव के इस नए मामले को लेकर दिल्ली और बिहार में कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. जानकारी के अनुसार, पटना, गोपालगंज, दिल्ली, मध्यप्रदेश के भोपाल में छापेमारी हो रही है. मीसा भारती के आवास पर भी छापेमारी हो रही है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिलहाल पटना में नहीं हैं. तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी पटना में हैं. लालू यादव दिल्ली में हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 20, 2022, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details