बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार को चेतावनी दी है और कहा है कि अगर 15 मार्च तक बिहार में 1 लाख 34000 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया नहीं शुरू की जाती है तो भारतीय जनता पार्टी शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ होकर पूरे बिहार में आंदोलन करेगी.
पढ़ें- सरकार को अनिसुर रहमान की ललकार, 5 दिनों का दिया अल्टीमेटम, कहा.. नौकरी देने का ढकोसला बंद करें
बीजेपी ने दिया सरकार को 15 मार्च तक का अल्टीमेटम: संजय जायसवाल ने कहा कि शिक्षक बहाली का जो वादा सरकार ने किया था, उस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा मंत्री बोलते कुछ हैं और करते कुछ और ही हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा कि कैबिनेट में निर्णय होगा और बहुत जल्द बहाली होगी. लेकिन पता नहीं किस तरह के मानसिक विकलांग शिक्षा मंत्री हैं जो बोलते कुछ हैं और करते कुछ है.
"शिक्षक अभ्यर्थी को लगातार बरगलाने का काम महाठगबंधन की सरकार कर रही है. लगातार बहाली प्रक्रिया को टाला जा रहा है. शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए यह ठीक नहीं है. सरकार रोजगार देने का वादा कर शिक्षक अभ्यर्थियों को बरगला रही है. यह सब बिहार की जनता भी देख रही है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी शिक्षक अभ्यर्थी के साथ है. मजबूती से उनके आंदोलन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी शरीक होंगे. हम सरकार को 15 मार्च तक अल्टीमेटम देते हैं."-संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
'हमने तेजस्वी यादव को भी दी थी सिक्योरिटी':वहीं जब उनसे उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी और चिराग पासवान को दी गई वाई प्लस 1 सुरक्षा को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को जेड प्लस सिक्योरिटी हम लोगों ने दी थी. हम लोग सरकार में थे वह विपक्ष में थे. जहां तक सिक्योरिटी का सवाल है तो पुलिस और आईबी की रिपोर्ट पर ही किसी को सिक्योरिटी दी जाती है. उपेंद्र कुशवाहा हों या मुकेश सहनी हों या चिराग पासवान हों उन लोगों को जो भी सिक्योरिटी दी गई है, पुलिस और आईबी की रिपोर्ट पर निर्भर करता है.