बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP के पूर्व मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद, सरकारी बंगले पर कब्जा बरकरार - नंदकिशोर यादव

मंगल पांडेय को छोड़ दें तो मंत्रिमंडल में बीजेपी के तमाम नए चेहरों को जगह दी गई है. भाजपा के पूर्व मंत्रियों को अभी भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद है. इसके चलते मंत्रियों ने अभी तक सरकारी बंगले पर कब्जा बरकरार रखा है. मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है.

Former Ministers Bungalows
पूर्व मंत्रियों के बंगले

By

Published : Jan 7, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 10:38 PM IST

पटना:विधानसभा चुनाव 2020 में जीत के बाद एनडीए की नई सरकार बनी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भाजपा के अधिकतर नए चेहरों ने मंत्री के रूप में शपथ ली. मंगल पांडेय को छोड़ दें तो मंत्रिमंडल में बीजेपी के तमाम नए चेहरों को जगह दी गई है. भाजपा के पूर्व मंत्रियों को अभी भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद है. उन्हें उम्मीद है कि मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिलेगी. इसके चलते मंत्रियों ने अभी तक सरकारी बंगले पर कब्जा बरकरार रखा है.

आधा दर्जन पूर्व मंत्रियों को विस्तार से उम्मीद
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी. उन्होंने 36 घंटे के अंदर सरकारी बंगला खाली कर दिया था. वहीं, भाजपा के कई पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगले का मोह सता रहा है. आने वाले दिनों में कैबिनेट का विस्तार होगा. नेताओं को उम्मीद है कि उन्हें कैबिनेट में जगह मिलेगी. लिहाजा वे सरकारी बंगले पर कब्जा जमाए बैठे हैं.

नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, रामनारायण मंडल, विनोद नारायण झा, राणा रणधीर सिंह, प्रमोद कुमार और कृष्ण कुमार ऋषि का नाम पूर्व मंत्रियों की सूची में शामिल है, जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है. इन नेताओं ने अभी सरकारी बंगला नहीं छोड़ा है.

देखें रिपोर्ट

मंत्रिमंडल विस्तार के लिए हो रही बैठकें
मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के साथ बैठक किया है. भाजपा ऑफिस में भी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और भूपेंद्र यादव ने लगभग 1 घंटे तक मंत्रणा की.

"भाजपा कोटे के पूर्व मंत्री आश में हैं. उन्हें उम्मीद है कि विस्तार होने पर केंद्रीय नेतृत्व उन्हें मंत्रिमंडल में जगह देगी. मंत्रिमंडल में उन्हें जगह मिले या नहीं, लेकिन सरकार ने सरकारी बंगलों में जगह दिया हुआ है. भाजपा ही नहीं, जदयू कोटे के भी कई नेताओं ने बंगले पर अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है."- शक्ति यादव, प्रवक्ता, राजद

जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ज्यादातर पूर्व मंत्री कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. भाजपा कोर कमेटी के सदस्य और पूर्व मंत्री प्रेम कुमार को उम्मीद है कि जल्द ही बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

"मंत्रिमंडल पर अंतिम फैसला पार्टी लेती है. हम लोग उसका पालन करते हैं. हमें उम्मीद है कि जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और बिहार में विकास की बयार बहेगी"- प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री

"कौन मंत्री बनेगा इस पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेती है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पूरे मामले को देख रहे हैं. जल्द ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा."- विनोद सिंह, प्रवक्ता, भाजपा

Last Updated : Jan 28, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details