पटना:गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tar Kishore Prasad) पर 'व्यवसायियों से पैसे वसूलने' के सनसनीखेज आरोप के बाद बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों में तल्खी साफ दिख रही है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) के बाद अब मंत्री रामसूरत राय और नितिन नवीन ने उनपर पलटवार किया है. साथ ही जेडीयू नेतृत्व से कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें:नीतीश के विधायक गोपाल मंडल बोले- 'भागलपुर व्यवसायियों से पैसा वसूलने आते हैं तारकिशोर प्रसाद'
बीजेपी नेता और नीतीश सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने कहा है कि गोपाल मंडल के बयान से हमलोग आहत हैं. उनके आरोपों में कहीं कोई दम नहीं है. लिहाजा हम जेडीयू नेतृत्व से मांग करते हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
नितिन नवीन ने कहा कि इन दिनों जिस तरह के बयान वो दे रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि वे किसकी भाषा बोल रहे हैं. कभी वो सरकार की आलोचना करते हैं तो कभी गठबंधन दल के नेताओं पर सवाल उठाते हैं. इससे साफ पता चलता है कि वो विपक्ष की जुबान बोल रहे हैं.
वहीं, बीजेपी नेता और भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय (Ram Surat Rai) ने कहा है कि गोपाल मंडल ऐसे ही बयानों के लिए जाने जाते हैं. उनका अपना संस्कार है और अपना लहजा है. उन्होंने तो मुख्यमंत्री को भी नहीं छोड़ा तो बाकी मंत्रियों का क्या है.