पटना:बीजेपी के पटना महानगर के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कुम्हरार विधायक एवं पूर्व मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा और जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह से मिला. बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने पश्चिम बंगाल टीएमसी नेता सुजाता मंडल खान द्वारा अनुसूचित जाति समुदाय के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया.
ये भी पढ़ें-शिक्षकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब हाजिरी लगाने रोज नहीं जाना होगा स्कूल
''तृणमूल नेता का अनुसूचित जाति के लोगों के लिए अपमानजनक टिप्पणी करना घोर निंदनीय है. तृणमूल नेता के इस बयान के खिलाफ हम महामहिम राष्ट्रपति से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं''- अरुण सिन्हा, विधायक