बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP ने चुनाव आयोग में जाकर की बिहार सरकार की शिकायत, कहा- आचार संहिता में निगम क्षेत्र में हो रहा उद्घाटन

Municipal Elections In Bihar बिहार में नगर निकाय चुनाव के बाद राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना दावा करना शुरू कर दी है. इसी अंतराल में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू ने राज्य निर्वाचन आयोग के यहां शिकायत की है. कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है फिर भी राज्य सरकार शिलान्यास और उद्घाटन का काम कर रही है. मामले में भाजपा में कार्रवाई की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Dec 2, 2022, 6:57 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 7:40 PM IST

चुनाव आयोग से शिकायत करने पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू व अन्य
चुनाव आयोग से शिकायत करने पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू व अन्य

पटनाःबिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा (Bharatiya Janata Party) ने राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) से बिहार सरकार की शिकायत की है. कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है फिर भी राज्य सरकार शिलान्यास और उद्घाटन का काम कर रही है. कहा कि इस तरह का कार्यक्रम कर कहीं न कहीं नगर निकाय चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास है. भाजपा ने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग है.

यह भी पढ़ेंःबिहार नगर निकाय चुनाव पर सियासत तेज: बोली RJD- 'अति पिछड़ों की घोर विरोधी है BJP'

चुनाव को प्रभावित करने का प्रयासः राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपने के बाद बीजेपी के प्रवक्ता रंजन पटेल ने कहा कि प्रदेश में नगर निकाय का चुनाव होना है. इसको लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. बावजूद इसके सरकार लगातार शिलान्यास और उद्घाटन का काम कर रही है.. कहीं न कहीं इससे नगर निकाय का चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. भाजपा ने कहा कि इसकी शिकायत हमलोग ने राज्य निर्वाचन आयोग से की है. आयोग से मांग की गई है कि इस समय में जो इस तरह के कार्य कर रहे हैं उनपर कार्रवाई की जाए.

जिलाधिकारी पर हो कार्रवाईः राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू ने कहा की राज्य में आचार संहिता लागू है. बावजूद इसके सरकार जानबूझकर नगर निकाय चुनाव को प्रभावित करने के लिए शिलान्यास और उद्घाटन नगर निकाय क्षेत्र में ही कर रही है, जो कि पूरी तरह से गलत है. राज्य निर्वाचन आयोग को हम लोगों ने शिकायत की है कि जो लोग इस तरह का काम कर रहे हैं. उनपर कार्रवाई की जाए. जिस जिले में इस तरह का काम हुआ है वहां के जिलाधिकारी इसके लिए दोषी है. जिलाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की गई है.

"नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है फिर भी राज्य सरकार शिलान्यास और उद्घाटन का काम किया जा रहा है. इससे चुनाव प्रभावित किया जा रहा है. संबंधित जिले के जिलाधिकारी इस मामले में दोषी हैं. उन पर कार्रवाई की मांग की गई है." -रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी

Last Updated : Dec 2, 2022, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details