पटना: भारतीय जनता पार्टी ने बेबी कुमारी को बोचहां विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया है. बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बेबी कुमारी NDA की प्रत्याशी हैं. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लिस्ट जारी करते हुए नाम की घोषणा भी कर दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी सोशल मीडिया पर पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- बोचहां विधानसभा उपचुनाव: नामांकन के लिए प्रशासन करता रहा इंतजार, लेकिन नहीं पहुंचा कोई प्रत्याशी
मुसाफिर पासवान के निधन से खाली हुई थी सीट:जानकारी दें कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. नई दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वे कई महीनों से बीमार चल रहे थे. बोचहां विधानसभा का उन्होंने दो बार प्रतिनिधित्व किया था. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी काे मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. ऐसे में वीआईपी से अब उनके बेटे काे उतारे जाने की चर्चा है. हालाकि बीजेपी ने NDA के कैंडिडेट के रूप में बेबी कुमारी के नाम की घोषणा की है.