बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: नीतीश कुमार की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक को बीजेपी ने बताया जनता से मजाक - बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह

मिशन 2024 को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. सभी विपक्षी दलों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. कांग्रेस नेताओं से मुलाकात (Nitish meeting with Rahul Gandhi) की. विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने की जिम्मेदारी सीएम नीतीश कुमार को मिली है. इस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी.

अरविंद सिंह
अरविंद सिंह

By

Published : Apr 12, 2023, 4:12 PM IST

अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इनदिनों तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. वे लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के तहत राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ नीतीश कुमार ने दिल्ली में मुलाकात की. नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की बात सामने आ रही है. इसके बाद बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार और राहुल गांधी पर तंज (BJP called Nitish and Congress meeting joke) कसा है.

इसे भी पढ़ेंः CM Nitish संयोजक के रूप में होंगे अधिकृत, बोले भाई वीरेंद्र- कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने किया फोन

समाजवादियों को अवसरवादी बताया: बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने की बात को जनता के साथ मजाक बताया. उन्होंने कहा कि ये लोग मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. साथ ही उन्होंने समाजवादियों को अवसरवादी बताया. नीतीश कुमार को विपक्ष का संयोजक बनाए जाने की मांग पर बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी की बुद्धि पर सवाल उठा दिया.

जनता से नकारे लोग: उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले जनता से नकारे हुए लोग हैं. ये सभी अवसरवादी, घोटालेबाज, सत्ता के लोभी लोग एकता के बंधन में क्या बंधेंगे. ये लोग सिर्फ जनता को धोखा देने के बारे में सोचते हैं. भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि 400 विधायक वाले 40 विधायक वाले को अपना नेता बनाए हुए हैं.

"ये मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. ये जितने भी समाजवादी हैं ये अवसरवादी होते हैं. कांग्रेस वाले जनता से नकारे हुए लोग हैं. ये सभी अवसरवादी, घोटालेबाज, सत्ता के लोभी लोग एकता के बंधन में क्या बंधेंगे, ये लोग सिर्फ जनता को धोखा देने के बारे में सोचते हैं"- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details