पटना:राजधानी पटना में गुरुवार को भाजपा नेताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला. वहीं भाजपा नेताओं के द्वारा टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला दहन किया गया. सांसद भवन से निलंबित होने के बाद उपराष्ट्रपति सह सभापति जगदीप धनखड़ का मिमिक्री किया गया था. वहीं राहुल गांधी के द्वारा इसका वीडियो बनाया जा रहा था जिसको लेकर भाजपा नेताओं में काफी आक्रोश है.
पटना में कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी का पुतला दहन: बीजेपी ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर जगदीप धनखड़ का पुतला दहन किया. बता दें कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के द्वारा संसद से निलंबित होने के बाद संसद भवन के गेट पर सभापति की मिमिक्री कर उनका मजाक उड़ाया जा रहा था. वहीं राहुल गांधी के द्वारा इसका वीडियो बनाया जा रहा था. इसके खिलाफ भाजपा नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला गया.
'उपराष्ट्रपति का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त': बीजेपी कार्यालय से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर तक प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए कल्याण बनर्जी का पुतला दहन किया. वहीं काफी देर तक नारेबाजी की गई. बीजेपी का कहना है कि यह एक गरिमा के पद का अपमान है, जिसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.
'ये लोग किसान, ओबीसी और दलित विरोधी हैं': बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने साफ तौर से कहा है कि "इंडी गठबंधन के लोग और कांग्रेस, किसान विरोधी, ओबीसी विरोधी और दलित विरोधी हैं. इन लोगों के द्वारा किसानों के नेता और देश के उपराष्ट्रपति का अपमान किया गया है, जिसको लेकर आज हम लोगों ने पुतला दहन किया है."