पटना:भारतीय जनता पार्टी के आत्मनिर्भर बिहार अभियान को लेकर एक बार फिर राजद ने हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जो पार्टी खुद आत्मनिर्भर नहीं बन सकी. वो बिहार और देश को क्या आत्मनिर्भर बनाएगी. तेजस्वी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. कहा कि पार्टी का एक जिला स्तर और प्रखंड स्तर का नेता भी तेजी से मुकाबला कर सकता है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी पूरे देश को और बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का दावा करती है. वो खुद आत्मनिर्भर नहीं है. पहले तो बीजेपी को खुद आत्मनिर्भर बनकर दिखाना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के पास अपना एक मुख्यमंत्री चेहरा नहीं है, जिसे वे मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट कर सकें. तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा पलटवार किया है.
तेजस्वी के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- CM चेहरों की नहीं है कोई कमी - bjp
तेजस्वी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता देवेश कुमार ने कहा कि हमारे पास चेहरों की कोई कमी नहीं है.
तेजस्वी यादव
'हमारे पास चेहरों की कोई कमी नहीं'
बीजेपी नेता देवेश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को एनडीए का चेहरा प्रोजेक्ट किया है. इसलिए इसमें कोई विवाद करना उचित नहीं है. जहां तक भारतीय जनता पार्टी की बात है, तो हमारा एक जिला स्तर और एक प्रखंड स्तर का कार्यकर्ता भी तेजस्वी यादव से मुकाबला कर सकता है. देवेश कुमार ने कहा कि हमारे पास चेहरों की कोई कमी नहीं है.