बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RSS पर गृह विभाग के 'लेटर बम' से मचा सियासी बवाल, JDU-BJP आमने-सामने

आरएसएस पर गृह विभाग की चिट्ठी को लेकर बीजेपी नेताओं ने सदन में मामला उठाकर सरकार से जबाव मांगा है. जहां बीजेपी नेता आक्रामक हो गए हैं, वहीं, JDU के नेताओं ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है.

BJP-JDU के नेता

By

Published : Jul 17, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Jul 17, 2019, 3:51 PM IST

पटना: बिहार में आरएसएस समेत अन्य संगठनों को लेकर बिहार के गृह विभाग का पत्र लीक होने के बाद बीजेपी और जदयू के बीच विवाद शुरू हो गया है. जहां बीजेपी नेताओं ने आक्रामक रुख अपनाया है, वहीं, JDU नेताओं ने इस पर चुप्पी साध ली है.

गृह विभाग का पत्र लीक होने के बाद से बिहार में सियासी बवंडर मचा है. बीजेपी और जदयू के बीच खींचतान शुरू हो गई है. इस मामले को बीजेपी नेताओं ने सदन में उठाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. चिट्ठी को लेकर बीजेपी नेता संजय मयूख ने सदन में सरकार से सफाई देने की मांग की. इसके बाद जदयू नेता कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

RRS मामले पर बीजेपी जेडीयू नेताओं की प्रतिक्रिया

बीजेपी ने मांगा जबाव
बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख ने सभापति के सामने सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा. पत्र के बारे में भी जानकारी मांगी गई है. अपने ही सरकार से सवाल करते हुए कहा कि सरकार आरएसएस और अन्य संगठनों के बारे में पहले से जानकारी नहीं रखती.

बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख

मंत्री नीरज कुमार ने झाड़ा पल्ला
इधर, इस मामले पर सत्तापक्ष के नेताओं ने चुप्पी साध ली है. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने संबंधित मंत्री द्वारा जवाब देने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.

मंत्री नीरज कुमार

सुरक्षा से बढ़कर कोई संगठन नहीं : बलियावी
जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने इसे सरकार का हक बताया. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि देश की गोपनीयता और सुरक्षा से बढ़कर कोई संगठन नहीं हो सकता. सरकार को कोई रिपोर्ट प्राप्त हुई होगी. ऐसे में इस तरह का कदम उठाया गया है. राज्य की सरकार सुरक्षा खतरे को लेकर किसी भी संस्था या संगठन के बारे में जानकारी मांग सकती है.

Last Updated : Jul 17, 2019, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details