बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: दलित नेताओं की हत्या पर बीजेपी ने सरकार को घेरा, जन प्रतिनिधियों को आर्म्स लाइसेंस देने की मांग - लखिंद्र पासवान बीजेपी विधायक

बिहार के वैशाली और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में 13 अप्रैल को दलित नेता राकेश पासवान और मुन्ना पासवान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इन हत्याओं को लेकर बीजेपी ने सरकार को घेरा है. जदयू पर वोट बैंक के लिए दलित नेताओं की हत्या कराये जाने का आरोप लगया. पढ़ें, पूरी खबर.

बीजेपी
बीजेपी

By

Published : Apr 20, 2023, 6:43 PM IST

बीजेपी ने सरकार को घेरा.

पटनाः बिहार में अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों की हत्या पर बीजेपी ने सरकार को घेरा है. बीजेपी ने सरकार से सभी जन प्रतिनिधियों को आर्म्स लाइसेंस देने की मांग की है. बिहार के पूर्व मंत्री जनक राम (former minister janak ram) ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी जन प्रतिनिधियों को आर्म्स लाइसेंस मुहैया कराए. गुरुवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जनक राम, पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान और विधायक लखेंद्र पासवान ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया.

इसे भी पढ़ेंः Bhim Army Leader Murder: भीम आर्मी नेता की हत्या के बाद लॉ एंड ऑर्डर पर उठे सवाल, पशुपति पारस से लेकर विपक्ष आक्रामक

"सरकार सोई हुई है और प्रशासन अपना काम नहीं कर रहा है. सरकार को 1 सप्ताह का समय देते हैं, अगर 1 सप्ताह में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम लोग लालगंज से आंदोलन शुरू करेंगे. पूरे बिहार में आंदोलन होगा"-लखिंद्र पासवान, बीजेपी विधायक

गिरफ्तारी की मांगः पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि बिहार में अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों की हत्या हो रही है. बीजेपी के नेता व पूर्व मंत्री जनक राम ने कहा कि पिछले दिनों लालगंज में राकेश पासवान की हत्या मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके लिए आज बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल मिलने गया था. पूर्व मंत्री ने बताया कि मृतक राकेश पासवान भीम आर्मी के नेता थे और वो लगातार दलितों के लिए आवाज उठाते थे, इसी कारण से उनकी हत्या की गई.

वोट की राजनीतिः जनक राम ने कहा कि राकेश पासवान के हत्या के 7 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. राकेश पासवान की हत्या से पहले उनके बड़े भाई पर भी जानलेवा हमला किया गया था. नालंदा जिला के मुन्ना पासवान की भी हत्या कुछ दिनों पूर्व हुई थी. वो भी भीम आर्मी के नेता थे. बीजेपी नेता ने जदयू पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जान बूझकर कमजोर वर्ग के लोगो की हत्या करवा कर वोट की राजनीति कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details