पटना:बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishi Kant Dube) को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के 'बिहारी गुंडा' वाले बयान पर बिहार एनडीए के नेताओं में जबर्दस्त गुस्सा है. इसे बिहारियों का अपमान बताते हुए नेताओं ने सदन में भी इस मामले को उठाया. विधानसभा और विधान परिषद में इसके खिलाफ निंदा प्रस्ताव (Condemnation Motion) भी पेश किया गया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: महुआ मोइत्रा के 'बिहारी गुंडे' वाले बयान पर विधानसभा में हंगामा, नितिन नवीन ने तेजस्वी से मांगा जवाब
बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक नितिन नवीन और विधान परिषद में बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख ने बिहारी अस्मिता को लेकर निंदा प्रस्ताव पेश किया. बहार निकलकर मीडिया से बातचीत करते हुए संजय मयूख ने कहा कि किसी भी कीमत पर बिहारियों को लेकर अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि तृणमूल नेता हो या फिर तमिलनाडु के नगर प्रशासन मंत्री के. नेहरू ने जिस प्रकार से बिहारियों और लालू यादव को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है, हम लोग इसकी तीखी भर्त्सना करते हैं. हम चाहते हैं कि ऐसे बयानों को लेकर दोनों सदनों से निंदा प्रस्ताव पारित किया जाए.
"जिस प्रकार से आरजेडी और कांग्रेस के सदस्यों ने विरोध किया है, मुझे लगता है कि उन्हें बिहार के सम्मान और स्वाभिमान से कोई मतलब नहीं है. मुझे अभी भी लगता है कि विधानसभा और विधान परिषद को निंदा प्रस्ताव पारित करना चाहिए"- संजय मयूख, विधान पार्षद, बीजेपी