उपेंद्र कुशवाहा की हिस्सेदारी वाले बयान पर बीजेपी और आरजेडी की प्रतिक्रिया पटना:जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने आज फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी में अपनी हिस्सेदारी मांगी. इस मामले को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (BJP Leader Prem Ranjan Patel) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जो हिस्सेदारी मांग रहे हैं, वह बात सही है, क्योंकि वर्ष 1994 में जब पटना के गांधी मैदान में समता पार्टी का गठन हुआ था, उस समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लालू यादव से अपना हिस्सा मांग रहे थे.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'राज्यसभा और केंद्रीय मंत्री पद छोड़ने में समय नहीं लगा तो MLC क्या है?'- कुशवाहा
"उपेंद्र कुशवाहा कोई छोटे नेता नहीं हैं, वो चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं. जो बात वह कह रहे हैं, वो 100 फीसदी सच है. उपेंद्र कुशवाहा पहले से ही कह रहे हैं कि बिहार में लव-कुश समीकरण कमजोर हो रहा है और वह दिख भी रहा है. वह अगर कोई बात करेते हैं तो हमें नहीं लगता है कि कहीं से भी गलत है. भले ही मुख्यमंत्री या उनके पार्टी के अध्यक्ष इस बात को लेकर कुछ नहीं बोलें लेकिन इतना जरूर हम जानते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा बड़े नेता हैं और जो बात वह बोल रहे हैं, वह कहीं से भी हमें गलत नहीं लग रहा है."- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी
उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर आरजेडी की प्रतिक्रिया: उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा ना जाने किस चीज की हिस्सेदारी मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां सबसे बड़ी चीज वफादारी है, जो कि लोगों को करना चाहिए. लोगों के साथ वफादारी, अपने पार्टी के साथ वफादारी करना चाहिए. जहां तक हिस्सा का मतलब है, तो वह जनता किसी को भी उनका हिस्सा देती है ना कि कोई पार्टी देता है.
"उपेंद्र कुशवाहा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं और इस बात पर निर्णय पार्टी को लेना है. लेकिन हमारा मानना है कि उपेंद्र कुशवाहा जो कुछ कर रहे हैं, उसका स्क्रिप्ट कहीं और लिखा रहा है. किसी और के इशारे पर इस तरह का बात वह बोल रहे हैं. बिहार में महागठबंधन की सरकार है और बिहार की जनता देख रही कि किस तरह से यह सरकार जनता को उनकी हिस्सेदारी दे रही है. कोई आदमी कुछ भी कहे लेकिन वर्तमान में महागठबंधन की सरकार जनता के लिए काम कर रही है. हमें लगता है कि अगर उपेंद्र कुशवाहा हिस्सेदारी की बात कर रहे हैं, तो कहीं यह बात किसी ने किसी इशारे पर कहा जा रहा है."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी