सासाराम हिंसा पर आमने-सामने बीजेपी और आरजेडी पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 अप्रैल को सासाराम में बड़ी रैली करने वाले हैं. सम्राट अशोक की जयंती को लेकर यह कार्यक्रम होगा. लेकिन अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम में माहौल गड़बड़ा गया है. दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद शहर में प्रशासन की ओर से धारा 144 लगा दी गई है. वहीं सासाराम में अमित शाह की रैली से पहले बवाल पर बीजेपी और आरजेडी एक दूसरे पर हमलावर हैं.
पढ़ें-Bihar News: रामनवमी के बाद सासाराम में बवाल, दो घरों को फूंका.. धारा 144 लागू
सासाराम मामले पर BJP-RJD आमने-सामने: बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि सासाराम में 2 अप्रैल को बड़ी रैली से सत्ता पक्ष के लोग घबराए हुए हैं. रैली को विफल बनाने के लिए गड़बड़ करने में लगे हैं. वहीं आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग षड्यंत्रकारी होते हैं.
"सत्तापक्ष से जुड़े असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है. प्रशासन को सख्ती बरतना चाहिए और यदि प्रशासन सख्ती नहीं करता है तो बीजेपी ऐसे तत्वों से निपटना जानती है."- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता बीजेपी
"देश में कहीं भी चुनाव होता है तो दंगा कराकर उसका लाभ बीजेपी लेना चाहती है. लेकिन बिहार की जनता समझती है. यदि दंगा कराकर बिहार का माहौल खराब करना चाहेंगे तो वह होने नहीं देगी. नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के रहते यह होगा भी नहीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जो रैली की है, उसके मुकाबले इतनी बड़ी रैली दूसरी कोई कर ही नहीं सकता है."- भाई बीरेंद्र, प्रवक्ता आरजेडी
सासाराम में बवाल:दरअसल शुक्रवार को सासाराम में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ है. रामनवमी के बाद यहां हालात बिगड़ गए हैं. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और दुकानों समेत दो घरों को आग के हवाले कर दिया. वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी भी की है. हालात को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.