पटना:तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत में जेडीयू को खुद की हार में भी अपनी जीत दिखाई दे रही है. जेडीयू का कहना है कि भले ही बीजेपी दो राज्यों में सरकार बना रही हो लेकिन इन राज्यों में बीजेपी की स्थिति ठीक नहीं है. जेडीयू के मंत्री श्रणव कुमार ने तीनों राज्यों में जनादेश का स्वागत करते हुए ये बातें कहीं. श्रवण कुमार ने कहा कि पहले से बीजेपी त्रिपुरा-नागालैंड में सरकार में थी. वहां वो फिर से आई गई. बीजेपी की वापसी पर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं है.
ये भी पढ़ें-Assembly Elections Result : त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में फिर बनेगी भाजपा सरकार !
'बीजेपी का कम हुआ जनाधार': मंत्री श्रवण कुमार ने आशान्वित होकर कहा कि धीरे-धीरे बीजेपी की सीटें घटीं हैं. जनाधार कम हो रहा है. बीजेपी अपने मिशन में फेल होती दिख रही है. कुछ कारणों से वोट मिल गए. कुछ कारणों से सरकार बन गई, यह महत्व का विषय नहीं है. यहां देखना यह महत्वपूर्ण है कि उनको वोट कितना मिला? हम लोग भी चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन कुछ ही सीटों पर लड़े थे. वोट कितने आए यह पता नहीं चला है लेकिन हमारे पक्ष में ही कुछ न कुछ अच्छा आया होगा.
"हम जनाधार का स्वागत करते हैं. तीन राज्यों के चुनाव में बीजेपी की स्थिति ठीक नहीं है. उनका जनाधार गिरा है. नागालैंड और त्रिपुरा में पहले से ही उनकी सरकार थी. वो सरकार में आ गए इसमें कोई आश्चर्य नहीं है. त्रिपुरा में उनकी 11 सीटें कम होती दिख रही हैं. हमारी कोशिश रही है कि हम राष्ट्रीय पार्टी बनने लायक वोट लाएं लेकिन जनता ने जो जनादेश दिया है हम उसको स्वीकार करते हैं"- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
'राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए करना होगा इंतजार': जेडीयू की तरफ से यह दावा किया गया था कि नागालैंड चुनाव में पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हो जाएगा. लेकिन वह कहीं होता दिख नहीं रहा है. इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है वो स्वीकार करना होगा. हम लोग तो कोशिश कर रहे हैं.
'लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 पार होगी': वहीं बीजेपी ने नतीजों को उत्साहवर्धक बताया है. बीजेपी ने कहा है कि जेडीयू की राष्ट्रीय पार्टी बनने का सपना नागालैंड की जनता ने चकनाचूर कर दिया. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि जदयू और राजद जैसे दलों की हवा निकल गई. उत्तर-पूर्व के राज्यों में हमने शानदार प्रदर्शन किया है और चुनाव के नतीजे यह बताने के लिए काफी हैं कि लोकसभा चुनाव में नजारा कैसा होगा. प्रमोद कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम 400 के पार करेंगे.