पटना: जिले के बाढ प्रखंड में स्थित अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज परिसर में बिहार विभूति डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती मनाई गई. इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. यह कार्यक्रम सरलता, सादगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया गया.
बाढ़: अनुग्रह नारायण कॉलेज में मनाई गई बिहार विभूति अनुग्रह बाबू की जयंती
अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में अनुग्रह बाबू की जयंती मनाई गई. इस मौके पर भारत चीन बॉर्डर पर शहीद जवानों और फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी गई.
अनुग्रह नारायण कॉलेज में मनाई गई अनुग्रह बाबू की जयंती
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार की. वहीं, कार्यक्रम की समाप्ति पर गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों और बिहार के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख गई.
लॉकडाउन के बाद पहली बार खुला कॉलेज
बता दें कि लॉकडाउन के बाद से अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज गुरुवार को पहली बार अनुग्रह नारायण सिंह जयंती पर खुला. इस मौके पर कॉलेज के सभी कर्मचारी पहुंचे. ये सभी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.