बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Marine Drive: पटना मरीन ड्राइव में बाइक स्टंट, रिल्स बनाने के चक्कर में जान से खिलवाड़ - पटना का मरीन ड्राइव

पटना का मरीन ड्राइव बाइक स्टंट का अड्डा बना हुआ है. प्रतिदिन नौजवानों की टोली मरीन ड्राइव पहुंचती है और सुबह शाम के समय में महंगी महंगी गाड़ियों से रेस लगाई जाती है. वहीं स्टंट करने के चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.

पटना मरीन ड्राइव
पटना मरीन ड्राइव

By

Published : Apr 22, 2023, 7:09 PM IST

मरीन ड्राइव पर बाइकमरीन ड्राइव पर बाइक स्टंट से परेशानी स्टंट से परेशानी

पटना:मरीन ड्राइव में प्रतिदिन हाई स्पीड के कारण एक्सीडेंट होते रहते हैं और कई बार बाइक रेसिंग और स्टंट के चक्कर में लोग अपनी जान से भी हाथ धो बैठते हैं. इसके बावजूद भी लड़कों के साथ साथ लड़कियां भी बाइक स्टंट करती नजर आती हैं. यहां 100 से ज्यादा के स्पीड में बाइक रेस की जाती है और बाइक पर खड़े होकर हाथ छोड़कर लोगों को अपना टैलेंट दिखाया जाता है. उसी चक्कर में कई बाइकर्स गिर चुके हैं.

पढ़ें- New Year पर पटना मरीन ड्राइव पर बाइकर्स गैंग का उत्पात, देखें VIDEO

मरीन ड्राइव पर बाइक स्टंट से परेशानी: स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिदिन बाइक रेसिंग और स्टंट के कारण यहां पर एक्ससिडेंट होते हैं. नौजवान लड़के-लड़कियां तो वीडियो बनाने के लिए बाइक को काफी तेज चलाते हैं. स्थानीय रमेश कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन की पेट्रोलिंग के बावजूद इस तरह की तस्वीरें आए दिन देखने को मिलती है.

"पुलिस कई लोगों की धरपकड़ भी करती है. इसके बावजूद युवा तेज गति से गाड़ी उड़ाते नजर आ जाते हैं. हालांकि जो तस्वीरें हैं वह सब बयां कर रही है. मरीन ड्राइव पर अक्सर हाई स्पीड के कारण एक्सीडेंट होते रहते हैं और जिस तरीके से नौजवानों के द्वारा बाइक स्टंट किया जा रहा है, मोटरसाइकिल का हैंडल छोड़कर चलाया जा रहा है, कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है."-रमेश कुमार, स्थानीय

रिल्स बनाने के चक्कर में जान से खिलवाड़: ट्रैफिक एसआई अनिल कुमार का कहना है शौक के कारण मरीन ड्राइव पर लड़के लड़कियां बाइक स्टंट करते हैं, रिल्स बनाते हैं. कई बार इसी चक्कर में बड़ा हादसा भी हो जाता है. कार्रवाई करने के बावजूद युवाओं के बीच बाइक स्टंट का क्रेज कम नहीं हो रहा है.

"पुलिस प्रशासन की तरफ से इन लोगों पर नकेल कसने के लिए गश्ती बढ़ाई गई है. कई लोगों को पकड़ा भी गया है. अगर देखा जाए तो मरीन ड्राइव जाम से निजात और लोगों की सहूलियत के लिए बनाया गया है लेकिन गर्मी के दिनों में शाम 5:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक बाइक स्टंट करने वालों का जुटान होता है."- अनिल कुमार, ट्रैफिक एसआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details