बिहटा में बाइक सवार ने लुटे रूपए पटना:राजधानी पटना में छिनतईकी घटना हुई है.बिहटा में दो बाइक सवार बदमाशों ने व्यक्ति से रुपये से भरे बैग को छीन लिया और वहां से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इसी के साथ पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की कोशिश में लगी हुई है. इधर, पीड़ित व्यक्ति एसबीआई बैंक से तीन लाख पचास हजार रूपए निकालकर अपने घर जा रहा था.
ये भी पढ़ें : बक्सर में सिपाही की मौत, 31 दिसंबर की रात गश्ती से वापस आने के बाद बिगड़ी तबीयत
पैसे से भरे बैग छिनकर लुटेरे फरार: यह मामला पटना से सटे बिहटा थाना इलाके का है. जहां दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने व्यक्ति से साढ़े तीन लाख रुपये से भरे बैग को छीनकर वहां से फरार हो गए. मामले की जानकारी मिली है कि पुरानी थाना रोड के पास एसबीआई बैंक से पैसा निकालकर अपने मित्र के साथ वापस अपने घर जा रहा था. उसी समय व्यक्ति से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े 3.50रुपए छीन लिए और वहां से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने आसपास बाजार में लगाए हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
"भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से अपने खाते से 3.50 लाख रुपए निकालकर पैदल घर जा रहे थे. घर आते समय मेरे एक मित्र की साथ में थे. इसी दौरान पुरानी थाना रोड में पहले से घात लगाए बाइक सवार दो युवकों ने लपककर हमारे हाथ से बैग छीनकर फरार हो गया".- सरोज कुमार, पीड़ित व्यक्ति
दो बाइक सवार ने लूटपाट की: पीड़ित व्यक्ति की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के महुआर कॉलोनी निवासी पीड़ित व्यक्ति सरोज कुमार के रूप में हुई है. उसने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से अपने खाते से 3.50 लाख रुपए निकालकर पैदल घर जा रहे थे. घर आते समय मेरे एक मित्र की साथ में थे. इसी दौरान पुरानी थाना रोड में पहले से घात लगाए बाइक सवार दो युवकों ने लपककर हमारे हाथ से बैग छीनकर फरार हो गया. स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने में जुटी है. इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी की तलाशी में जुटी है.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस: बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि पुरानी थाना रोड में एक व्यक्ति से 3लाख 50हजार रुपए से भरा बैग छिनतई का मामला सामने आया है. जबकि इस घटना के बाद बाइक सवार वहां से फरार हो गए हैं. जबकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके साथ ही थानाक्षेत्र में नाकाबंदी कर अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
"पुरानी थाना रोड में एक व्यक्ति से 3लाख 50हजार रुपए से भरा बैग छिनतई का मामला सामने आया है. जबकि इस घटना के बाद बाइक सवार वहां से फरार हो गए हैं. जबकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है"- सनोवर खान, थानाध्यक्ष बिहटा
ये भी पढ़ें : बक्सर में सिपाही की मौत, 31 दिसंबर की रात गश्ती से वापस आने के बाद बिगड़ी तबीयत