बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार को कुचला,  उग्र लोगों ने NH-30 जाम कर किया हंगामा

पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के एनएच-30 के पास एक अनियंत्रित टैंकर ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस घटना में एक की मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया है. इस घटना के बाद लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर..

Bike rider died in road accident in Patna
Bike rider died in road accident in Patna

By

Published : Sep 16, 2021, 6:37 PM IST

पटना:बिहार के राजधानी में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिल में आए दिन सड़क दुर्घटना (Road Accident) में लोगों की जाने जा रही है. ताजा मामला जिले बाईपास थाना (Bypass Police Station) क्षेत्र के महादेव स्थान एनएच-30 की है. यहां एक अनियंत्रित गैस टैंकर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर (People Blocked Road) हंगामा किया.

यह भी पढ़ें -बड़ा फैसला: अब सड़क दुर्घटना में मौत होने पर परिजनों को मिलेगा मुआवजा, जानें कितनी होगी राशि

मतृक की पहचान पश्चिम दरवाज निवासी 28 वर्षीय मोहमद मुश्ताक उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है. घायल की पहचान मोहमद असरफ के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुन्ना और मोहमद असरफ बाइक पर सवार होकर दानपुर से पटना की ओर आ रहा थे. इस दौरान हल्दिया से नेपाल जा रहा गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर बाइक को रौंदता हुआ निकल गया. जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया.

देखें वीडियो

इस घटना के बाद महादेव स्थान एनएच-30 के पास स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. इस दौरान सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर हंगामा करने लगे. इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो घटनास्थल पहुंच कर लोगों को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -शिवहर: अलग-अलग सड़क हादसे में 3 की मौत, एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details