बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहटा कोविड अस्पताल आज से सेना के हवाले, पहुंची स्पेशल टीम, 500 बेड की होगी सुविधा - coronavirus worldometer india

बिहार में कोरोना से निपटने की तैयारी लगातार चल रही है. इसके मद्देनजर बिहटा कोविड हॉस्पिटल आज से सेना का हवाले हो जाएगा. यहां 25 विशेषज्ञ डॉक्टर, अन्य पारा मेडिकल और नर्सिंग स्टाफ की एक टीम पहुंच चुकी है. 80 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम विशेष विमान से पटना पहुंच चुकी है.

ईएसआईसी हॉस्पिटल बिहटा
ईएसआईसी हॉस्पिटल बिहटा

By

Published : May 7, 2021, 8:13 AM IST

Updated : May 7, 2021, 9:12 AM IST

पटनाःकोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ईएसआईसी बिहटा कोविड अस्पताल आज से सेना के हवाले हो जाएगा. इसके लिए 80 सदस्यीय चिकित्सा कर्मियों की टीम विशेष विमान से पटना पहुंच चुकी है. टीम में 25 विशेषज्ञ डॉक्टर, अन्य पारा मेडिकल और नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं. सैन्य अधिकारियों के दल ने गुरुवार को बिहटा अस्पताल का निरीक्षण भी किया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट: गया में शवदाह के लिए लकड़ियों की किल्लत, बंगाल और झारखंड से की जा रही आपूर्ति

शुरू किया जाएगा 100 बेड का अस्पताल
बिहटा में ही अगले दो दिनों में सौ बेड का अस्पताल शुरू किया जाएगा. एक सप्ताह में इसे बढ़ाकर 300 बेड का किया जाएगा. परिस्थिति के मुताबिक यह संख्या 500 बेड तक बढ़ाने की योजना है. बता दें कि इसमें 125 बेड का आईसीयू और 375 सामान्य बेड होंगे.

यह भी पढ़ें- कोरोना में मर गईं मानवीय संवेदनाएं! सब पहले से तय है फिर भी 'मुक्ति' के नाम पर मची है लूट

सेना के 140 चिकित्सा कर्मी होंगे तैनात
अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों को मदद करने के लिए अतिरिक्त विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, प्रशिक्षित इन्फैंट्री बैटल फील्ड नर्सिंग सहायकों के अगले दो दिनों में आने की उम्मीद है. सेना के कुल 140 चिकित्सा कर्मी यहां तैनात होंगे. सैन्य अधिकारियों से बेहतर तालमेल के लिए उपसमाहर्ता अशोक तिवारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना का डर ले रहा जान, कोविड मरीजों में हार्ट अटैक की बन रहा बड़ी वजह

पटना में 24 घंटे में रिकॉर्ड 3665 संक्रमित मिले
पटना में गुरुवार को सबसे ज्यादा 3665 नए संक्रमित मिले. इससे पहले एक मई को सबसे ज्यादा 3024 संक्रमित मिले थे. पांच दिन में ही संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बन गया. गुरुवार को 30 संक्रमितों की मौत हुई. बिहार में 15,126 नए संक्रमित मिले.

यह भी पढ़ें- HC ने नीतीश सरकार से मांगी कोरोना की विस्तृत रिपोर्ट, केंद्र से पूछा- बिहार कब पहुंचेगी ऑक्सीजन की 7 टैंकर

Last Updated : May 7, 2021, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details