बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ उत्पल कांत का निधन, कैंसर रोग से थे ग्रस्त - Wave of grief in the medical world

बिहार के जाने माने चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर उत्पल कांत का गुरुवार को 71 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. डॉक्टर उत्पल कांत के निधन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिकित्सा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति बताया.

डॉक्टर उत्पल कांत का निधन
डॉक्टर उत्पल कांत का निधन

By

Published : Jan 8, 2021, 1:04 AM IST

पटना:बिहार के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्पल कांत सिंह का गुरुवार को 71 साल की उम्र में निधन हो गया. डॉ. उत्पल कांत कैंसर से ग्रसित थे और मेदांता में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. डॉ.उत्पल कांत के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक जताया.

'दिवंगत चिकित्सक के निधन से चिकित्सा जगत में अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में मुश्किल है. चिकित्सा जगत में उनकी कमी खलती रहेगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करें.'-मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री बिहार

'बिहार के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्पल कांत का निधन बिहार के लिये अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह कष्ट सहने का संबल प्रदान करें.'- विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा अध्यक्ष

डॉ.उत्पल कांत के निधन पर जताया शोक
राजद नेताओं ने विश्व प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्पलकांत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ. तनवीर हसन, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, प्रवक्ता चित्तरंजन गगन और मृत्युंजय तिवारी ने डॉ. उत्पलकांत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से चिकित्सा जगत को भारी क्षति हुई है. पिछले पांच दशकों से शिशु चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details