बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरुणाचल में अगवा हुए बिहार के युवक को बरामद कराए सरकार: RJD - ऑयल कंपनी में काम करने वाला युवक अगवा

अरुणाचल प्रदेश में बिहार के एक युवक को अगवा करने के मामले में राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार से संवेदनशीलता दिखाने की मांग की है. शक्ति यादव ने कहा कि बिहार सरकार अरुणाचल की सरकार से बात करे और अपहृत युवक को बरामद कराए.

shakti yadav
शक्ति यादव

By

Published : Feb 4, 2021, 5:31 PM IST

पटना:अरुणाचल प्रदेश में एक ऑयल कंपनी में काम करने वाले बिहार के युवक के अपहरण के बाद उनके परिजनों ने बिहार सरकार और अधिकारियों से गुहार लगाई. समस्तीपुर में अपहृत युवक के परिजनों ने राजद विधायक से भेंट की.

अरुणाचल की सरकार से बात करे बिहार सरकार
पटना में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा "दूसरे राज्य में काम करने गए बिहार के युवक का अगर अपहरण होता है तो स्वाभाविक रूप से राज्य सरकार को पहल करनी चाहिए. सरकार के अधिकारी काम करने की बजाय मौन व्रत धारण किए हुए हैं."

शक्ति यादव ने कहा "सरकार को ऐसे मामले में संवेदनहीनता का परिचय नहीं देना चाहिए. सरकार को कम से कम बिहार के मामले में तो संवेदनशीलता दिखानी चाहिए. सरकार को अरुणाचल की सरकार और वहां के प्रशासन से बात कर अगवा युवक को सकुशल बरामद कराने का प्रयास करना चाहिए."

शक्ति यादव का बयान.

यह भी पढ़ें-6 अरब डकार गए जिलों के DEO! शिक्षा विभाग ने जारी किया रिमाइंडर

"बिहार सरकार तो खुद अपराध और फिरौती के चंगुल में फंसी हुई है. इसलिए अरुणाचल से अपहृत युवक को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. हम बिहार सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस मामले में संवेदनशीलता दिखाएं."- शक्ति यादव, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

ABOUT THE AUTHOR

...view details