बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ सड़क पर उतरी महिला संगठन, महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

बिहार महिला संगठन की अध्यक्ष निवेदिता झा ने बताया कि जिस तरह से आए दिन नाबालिग बच्चियों के साथ राज्य में दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. यह चिंता का विषय है.

By

Published : Jun 4, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 10:29 PM IST

सड़क पर उतरी महिला संगठन
सड़क पर उतरी महिला संगठन

पटना: लॉकडाउन के दौरान भी राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की कई घटनाएं सामने आ रही है. पटना में एक नेपाली लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. जिसको लेकर पटना की सड़कों पर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. बिहार महिला संगठन की महिलाओं ने गुरुवार को पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर इस घटना को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दुष्कर्म पीड़िता के लिए की इसांफ की मांग
बिहार महिला संगठन की अध्यक्ष निवेदिता झा ने बताया कि जिस तरह से आए दिन नाबालिग बच्चियों के साथ राज्य में दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में एक नेपाली लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए महिलाएं आवाज उठा रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को कई महिलाएं इनकम टैक्स चौराहे पर आकर लड़की के लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं. निवेदिता झा ने ही कहा कि पटना से लगातार लड़कियों के गायब होने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ऐसे में महिलाओं ने सरकार से मांग की है कि लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
निवेदिता झा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में पटना से 10 लड़कियों को गायब कर दिया गया है. ऐसा लग रहा है कि जैसे पटना में बच्चियों को बेचने का गिरोह सक्रिय हो गया है. इसके खिलाफ थाने में भी मामला दर्ज हो चुका है. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि पहले भी बच्चियां गायब होती थी तो सरकार उस पर कार्रवाई भी करती थी. लेकिन पिछले दिनों जिस तरह से गिरोह सक्रिय हुआ है. ऐसे में सरकार को महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि महिला बेफिक्र होकर शहर में रह सकें.

Last Updated : Jun 5, 2020, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details