पटना: बिहार में इन दिनों मानसून की सक्रियता थोड़ी कम हुई है. मौसम वैज्ञानिक सत्रोहन कुमार मंडल ने बताया कि विगत 24 घंटों में मानसून की गतिविधि कमजोर रही है. राज्य के दक्षिण भाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है.
वहीं, उत्तरी भाग के एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. सबसे अधिक वर्षा किशनगंज में 22.6 मिलीमीटर दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें, तो बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के दक्षिण भाग के कुछ स्थानों पर और उत्तर भाग के एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है.