पटना:बिहार में मौसम (Bihar Weather Update) का मिजाज इन दिनों खुशनुमा बना हुआ है. बीते बुधवार से ही कई जिलों में हल्की और भारी बारिश हो रही है. वहीं, शुक्रवार को भी कई इलाकों में तेज गर्जन के साथ बारिश हुई. बिहार आइएमडी के मुताबिक उत्तरी बिहार में अगले आठ दिनों पुरवैया चलती रहेगी. लिहाजा ऊमस भरी गर्मी से निजात नहीं मिलेगी. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो बिहार में मॉनसून इस बार समय पर आने के आसार हैं.
12 जून से पहले दे सकता है मॉनसून दस्तकःआइएमडी पटना के क्षेत्रीय अधिकारी विवेक सिन्हा ने बताया कि इस बार दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून एक जून से चार दिन पहले केरल में आ सकता है. हालांकि मॉनसून ने केरल में समय से पहले दस्तक दी. उस समय की परिस्थितियां सामान्य रहीं तो बिहार में 12 जून से पहले मॉनसून दस्तक दे सकता है. आपको बता दें कि बिहार में मॉनसून प्रवेश की तिथि 12 जून है.
ये भी पढ़ें-राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के साथ तेज बारिश
इन जिलों में 15 मई तक के लिए चेतावनीः मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में बारिश का सिस्टम सक्रिय है. राज्य भर में दक्षिणी और पुरवा हवा का प्रभाव है. ये हवाएं अपने साथ काफी मात्रा में नमी ला रही हैं. इस वजह से उमस बढ़ गई है. ऐसे में तापमान चढ़ते ही बादलों का तेजी से निर्माण हो रहा है. अनुकूल परिस्थति होते ही झमाझम बारिश हो रही है. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी-चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका के लिए 15 मई तक के लिए चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में एक दो जगहों पर बिजली के साथ मेघ गर्जन की भी संभावना है.