बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में समय पर आएगा मॉनसून! इन जिलों में 15 मई तक आंधी बारिश की चेतावनी - etv bharat news

मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Centre Patna) के अनुसार बिहार में बारिश का सिस्टम सक्रिय है. कई जिलों को 15 मई तक के लिए चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में एक दो जगहों पर बिजली के साथ मेघ गर्जन की भी संभावना है.

बिहार में समय पर आएगा मॉनसून
बिहार में समय पर आएगा मॉनसून

By

Published : May 14, 2022, 1:04 PM IST

पटना:बिहार में मौसम (Bihar Weather Update) का मिजाज इन दिनों खुशनुमा बना हुआ है. बीते बुधवार से ही कई जिलों में हल्की और भारी बारिश हो रही है. वहीं, शुक्रवार को भी कई इलाकों में तेज गर्जन के साथ बारिश हुई. बिहार आइएमडी के मुताबिक उत्तरी बिहार में अगले आठ दिनों पुरवैया चलती रहेगी. लिहाजा ऊमस भरी गर्मी से निजात नहीं मिलेगी. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो बिहार में मॉनसून इस बार समय पर आने के आसार हैं.

12 जून से पहले दे सकता है मॉनसून दस्तकःआइएमडी पटना के क्षेत्रीय अधिकारी विवेक सिन्हा ने बताया कि इस बार दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून एक जून से चार दिन पहले केरल में आ सकता है. हालांकि मॉनसून ने केरल में समय से पहले दस्तक दी. उस समय की परिस्थितियां सामान्य रहीं तो बिहार में 12 जून से पहले मॉनसून दस्तक दे सकता है. आपको बता दें कि बिहार में मॉनसून प्रवेश की तिथि 12 जून है.

ये भी पढ़ें-राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के साथ तेज बारिश

इन जिलों में 15 मई तक के लिए चेतावनीः मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में बारिश का सिस्टम सक्रिय है. राज्य भर में दक्षिणी और पुरवा हवा का प्रभाव है. ये हवाएं अपने साथ काफी मात्रा में नमी ला रही हैं. इस वजह से उमस बढ़ गई है. ऐसे में तापमान चढ़ते ही बादलों का तेजी से निर्माण हो रहा है. अनुकूल परिस्थति होते ही झमाझम बारिश हो रही है. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी-चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका के लिए 15 मई तक के लिए चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में एक दो जगहों पर बिजली के साथ मेघ गर्जन की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, इन जिलों में बारिश की संभावना

40 डिग्री सेल्सियस पार रहा पाराःवहीं,मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी बिहार में पछुआ ने शुक्रवार को दस्तक दे दी है. मिश्रित हवा के चलने से अगले आठ दिन लगातार आंधी-पानी की स्थिति बनी रहेगी. कुछ जगहों पर तो मध्यम से भारी बारिश की भी आशंका है. वहीं, शुक्रवार को दक्षिणी बिहार में एक बार फिर दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया. जहां तेज गर्मी ने लोगों को हलकान कर दिया. इससे पहले दक्षिणी बिहार में कई जगहों पर हुई तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया था.

बक्सर का 43.6 डिग्री रहा पाराःराज्य में सबसे अधिक तापमान शुक्रवार को बक्सर का 43.6 डिग्री रहा. इसके अलावा शेखपुरा और नवादा में 40.6, औरंगाबाद में 42.3, पटना में 39.5 , जमुई में 39.8 , जीरादेई सीवान और बांका में 39 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान दर्ज किया गया. दक्षिणी बिहार में बीते रोज की तुलना में दो से छह डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ है. समूचे दक्षिणी बिहार में पारा सामान्य से ऊपर पहुंच चुका है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details