पटना : पटनाःबिहार में मॉनसून (Monsoon In Bihar) एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बीते कई दिनों से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केन्द्र (Metrological Centre) ने राज्य के 8 जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जतायी है. अगले 2 से 3 घंटे में इन 8 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें : 3 से 5 सितंबर तक कई जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
येलो अलर्ट किए गए जिलों में मधुबनी के साथ ही सुपौल, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा जिले शामिल हैं. बताते चलें कि इनमें से कई जिलों में छिटपुट बारिश दर्ज भी किए जा रहे हैं. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अर्लट जारी किया गया है. भारी वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक वैशाली जिला के चेराकलाम, भगवानपुर, लालगंज, गरौल एवं पटेढ़ी बेलसर प्रखंड में आनेवाले वाले से 2 से 3 घंटे में बारिश के वज्रपात की संभावना जतायी है. वहीं मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी, सरैया, पारो, मुसहरी, बोचहा, मीनापुर, मोतीपुर एवं कटरा प्रखंड के लिए अलर्ट जारी किया गया. सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर, बेलसंड एवं बोखरा प्रखंड में आनेवाले वाले से 2 से 3 घंटे में बारिश के वज्रपात की संभावना जतायी है.
आपदा प्रबंधन विभाग ने पूर्वी चम्पारण जिले के टेटीया, मधुबन, मेहसी, चकिया, पकड़ीदयाल एवं फेनहारा प्रखंड और समस्तीपुर जिला के सदर, मोहनपुर, वारिसनगर, कल्याणपुर, रोसरा एवं विभूतीपुर प्रखंड के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं बेगूसराय जिला के खुदाबंदपुर, चौराही, चेरीया-बैरीयापुर एवं वीरपुर प्रखंड में अलर्ट जारी किया है. दरभंगा जिला के जाले, सिंगवारा एवं हनुमाननगर और सारण जिला के मकेर, सोनपुर, दिघवारा, सदर, जलालपुर, मसरक एवं परसा प्रखंड के लिए अलर्ट जारी किया है.
यहां ध्यान दें कि मौसम विज्ञान विभाग ग्रीन, रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करता है. ग्रीन अलर्ट में कोई खतरा नहीं होने का संदेश होता है. येलो अलर्ट आने वाले खतरे के प्रति सचेत करता है. येलो अलर्ट को मौसम विज्ञान विभाग जैसे-जैसे मौसम खराब होता है, ऑरेंज अलर्ट में परिवर्तित कर देता है. ऑरेंज अलर्ट में बारिश व आंधी की पूरी संभावनाएं होती हैं. इस अलर्ट के बाद लोगों को सावधान होना चाहिए और इधर-उधर जाने पर सावधानी बरतनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- पहले बाढ़ अब बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, सब्जी के खेतों में भरा पानी
वहीं, रेड अलर्ट का मतलब है कि स्थिति अत्यंत खतरनाक है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसे मौसम में इधर-उधर नहीं निकलना चाहिए. इस अलर्ट का अर्थ है, मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. भारी बारिश होने की अधिक संभावना होती है. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है. बारिश के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. वज्रपात के दौरान पक्के मकानों में शरण लेने की सलाह दी गई है.