पटना:बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon in Bihar) की सक्रियता थोड़ी कम हुई है. मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि राज्य में आने वाले अगले 24 से 48 घंटों के दौरान दिन के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. हालांकि बिहार के कुछ जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी (Light Rain with Thunder) की संभावना है. मौसम विभाग (Weather Department) ने बिहार के सभी जिलों के लिए ग्रीन अलर्ट (Green Alert) जारी किया है.
ये भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में कुछ घंटों में गरज के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में कुछ स्थानों पर आंशिक बादल छाए रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान बिहार के पश्चिमी भाग और मध्य भाग में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई.
राज्य में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस मधेपुरा में दर्ज किया गया. वहीं, बिहार के राजगीर में 4.9 सेंटीमीटर, वीरपुर में 4.8 सेंटीमीटर, अरवल में 4.7 सेंटीमीटर, बोधगया और मोतिहारी में 4.4 सेंटीमीटर, पिपराही और मोहनिया में 4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. मॉनसून की ट्रफ रेखा अब समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर तक फैली हुई है.
इसके चलते बिहार में आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. राज्य के कुछ स्थानों पर आंशिक बादल छाए रहेंगे. वही, कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जतायी गयी है.