बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में छाए रहेंगे बादल, कुछ जगहों पर हल्की बारिश की भी संभावना - Bihar Meteorological Department

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. वहीं, कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 8, 2021, 5:06 AM IST

Updated : Feb 8, 2021, 5:25 AM IST

पटना:बिहार में मौसम पूरी तरीके से शुष्क बना हुआ है. तापमान में अधिक परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं, राज्य के एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: जिस कार्यालय में काम करते थे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, वहीं गुम हो रही उनकी यादें

मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहा. पूर्णिया में मध्यम कोहरे का असर देखने को मिला. बिहार में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस देहरी में दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस बाल्मीकि नगर और दरभंगा में दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: शूटिंग और प्रतिनिधित्व दोनों पसंद करते हैं लोग, दोनों में बेहतरी के लिए करूंगी तप -श्रेयसी सिंह

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर और लद्दाख के आसपास पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है. जिसके प्रभाव से राज्य में आने वाले अगले 48 घंटों के दौरान रात के तापमान में एक से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बारिश होने की संभावना है.

Last Updated : Feb 8, 2021, 5:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details